कार की टक्कर से बुलेट बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

Noida सच कहूं न्यूज़। थाना सेक्टर24 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम (Road Accident) होशियारपुर टी पॉइंट पर एक अज्ञात कार चालक ने रोड क्रॉस करते समय सेक्टर 34 मेट्रो की तरफ से आ रहे बुलेट बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें:– इन चीजों को दोबारा गर्म करके ना खाना, वर्ना पड़ेगा भुगतना बड़ा हर्जाना, पड़ सकता है डॉ के पास जाना

एसीपी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देर (Road Accident) रात्रि करीब 1:30 बजे होशियारपुर टी पॉइंट पर अज्ञात कार चालक ने रोड क्रॉस करते समय सेक्टर 34 मेट्रो की तरफ से आ रहे बुलेट बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बुलेट बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उज्जवल सिंह 26 वर्ष पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी अशोक नगर दिल्ली के रूप में हुई है। वह मूल रूप से ग्राम ऊपरी आजम गढ़ का रहने वाला था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है तथा अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here