नेटवर्क न रहने पर भी करें कॉल | Smartphone Trick

Charkhi Dadri News
नेटवर्क न रहने पर भी करें कॉल

टेक्नोलॉजी की दुनिया दिन पर दिन आगे बढ़ती जा रही है और (Smartphone Trick) इसी क्रम में हम आज आपको बताएंगे कि, अगर आपके फोन में नेटवर्क नहीं भी है, तो भी आप कहीं भी आसानी से कॉल कर सकते हैं! जी हां! बस आपके स्मार्ट फोन में वाई फाई कनेक्ट होने की जरूरत है। जिओ ने पहले से ही स्मार्टफोन यूजर्स को बहुत सारी फैसिलिटी दी है और अब जिओ वाईफाई कॉलिंग भी आपको यहां पर इस प्रकार का फीचर देता है, जिसके माध्यम से आप कॉल कर सकते हैं।

अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आप सबसे पहले सेटिंग (Smartphone Trick) में जाइए यहां पर आपको तमाम आॅप्शंस के बीच मोबाइल डाटा के आॅप्शन में जाना होगा। यहीं पर आपको वाईफाई कॉलिंग का आॅप्शन नीचे की ओर नजर आएगा, इसे इनेबल करने के बाद आपको आसानी से कॉलिंग करने का आॅप्शन मिलेगा।

अगर एंड्रॉयड यूजर्स की बात करें तो स्मार्टफोन के (Smartphone Trick) सेटिंग में जाकर वहां कनेक्शन के आॅप्शन पर वाईफाई कॉलिंग आॅप्शन को आपको आॅन करना पड़ेगा, जिसके बाद यह सर्विस इनेबल हो जाएगी। अगर एयरटेल यूजर्स की बात करें तो वह भी इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि एयरटेल यूजर्स को यह सुविधा केवल एयरटेल फाइबर कनेक्शन पर ही दी जाती है, इसकी मदद से ही वह आगे कॉल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here