पूज्य गुरु जी के इंस्ट्राग्राम पर साध-संगत के लिए आया कुछ खास

Chandigarh
Naamcharcha in Bihar: बिहार में मची राम-नाम की धूम

सरसा। पूज्य गुरु जी के इंस्ट्राग्राम पर नई रील अपलोड की है। रील में पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आप कर्इं बार कहते हो ना घरों में पैसा कमाते जाते हैं, तनख्वाह बढ़ती जाती है, बचता कुछ भी नहीं। पता नहीं पैसा किधर जाता है। आप एक डायरी लगा लिजिए, आजकल तो आप फोन पर नोट बनाते हो लेकिन हम नहीं चाहते, हमारे अकोरडिंग आज भी डायरी सेफ है। आपके डिवाइस सेफ नहीं है। आप मानो ना मानो आपकी इच्छा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saint Dr. MSG (@saintdrmsginsan)

 एक छोटी सी डायरी हो, डेली के खर्चे लिखो उसपे एक महीने में पता लग जाएगा पैसा जाता कहां है। बात ही कुछ नहीं। ये बेपरवाह जी ने उस समय बॉडी में भी बोला था। बहुत साल पहले तो ये भी जरूर सत्संगी, सारे जो सज्जन कर सकते हैं, जो कहते हैं ना हमें पैसों का पता नहीं चलता किधर उड़ गया। हम आपको गारंटी देते हैं महीने बाद आपको पता चलेगा सारी फैमली बैठके सोचना कि ये गलत कर रहे हैं और उसको अवाइड कर देना, यकीन मानिये घर में लाभ आना शुरू जाएगा। रील देखने के लिए इस पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here