HBSE : 10वीं व 12वीं के लिए 23 मई से करें आॅनलाइन आवेदन

10th 12th Result

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। HBSE के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी 23 मई से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी परीक्षा के लिए परीक्षार्थी बिना देरी शुल्क 850 रुपए के साथ पंजीकरण की तिथि 23 मई से 31 मई तक निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें:– Haryana Summer vacation: खुशखबरी: बच्चों की हो गई मौज, गर्मियों में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

परीक्षार्थी 23 मई से 15 जून तक कर सकते हैं आॅनलाइन आवेदन | HBSE

इसके अलावा 100 रुपए देरी शुल्क के साथ एक जून से 5 जून तक, 300 रुपए देरी शुल्क सहित 6 जून से 10 जून तथा एक हजार रुपए देरी शुल्क सहित 11 जून से 15 जून तक पंजीकरण कर सकते हैं। HBSE बोर्ड सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिनका सैकेंडरी की मुख्य परीक्षा में परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण रहा है, लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय में फेल थे तो वह फेल विषय की परीक्षा देने के लिए 5 हजार रुपए एकमुश्त परीक्षा शुल्क के साथ विशेष अवसर दिया जाता है।

ऐसे परीक्षार्थी 23 मई से 15 जून तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (HBSE) उन्होंने बताया कि आॅनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें। अंतिम तिथि उपरांत किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here