Haryana Summer vacation: खुशखबरी: बच्चों की हो गई मौज, गर्मियों में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Haryana-Summer-vacation-
हरियाणा के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान, जल्दी देखें

गर्मी ने बढ़ाई चिंता, नौनिहाल परेशान

संदीप सिंहमार।
हिसार।
जैसे-जैसे गर्मी के तेवर बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही हरियाणा के (Haryana Summer vacation) स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की मांग भी बढ़ती जा रही है। अभिभावकों की इसी मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 1 जून से हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है। इस संबंध में पंचकूला स्थित शिक्षा सदन की ओर से जारी किए गए शैक्षणिक कैलेंडर में भी 1 जून से 30 जून तक छुट्टियों का जिक्र है।

हालांकि जेष्ठ महीने का नौतपा मई के अंत में ही आ रहा है। क्योंकि भारतीय कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष सावन के महीने दो हैं। इस वजह से अभिभावक 1 जून से पहले ही छुट्टियों की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ भारत मौसम विभाग ने भी मई के अंत में कड़ी गर्मी का ऐलान किया है। यही सबसे बड़ी वजह है कि सरकार को ना चाहते हुए भी 1 जून से पहले भी या तो छुट्टियों की घोषणा करनी पड़ सकती है या फिर स्कूलों के टाइम में फेरबदल करना पड़ सकता है।

बदल सकता है स्कूलों का समय | Haryana Summer vacation

पहले भी ऐसा होता आया है जब जब गर्मी या सर्दी बढ़ी है तब तब स्कूलों का टाइम बदला गया है। आने वाले दिनों में हरियाणा में स्कूलों का टाइम 7:00 से 11:00 हो सकता है। क्योंकि निजी स्कूलों में तो बिजली के वैकल्पिक संसाधन के तौर पर जनरेटर या सोलर का प्रबंध है अधिकतर सरकारी स्कूलों में बिजली के वैकल्पिक प्रबंध ने होने की वजह से नौनिहालों को गर्मी में ही बैठना पड़ता है। इतना ही नहीं स्कूलों में पीने के पानी का उचित प्रबंध न होना भी गर्मी में बच्चों के लिए किसी जोखिम से कम नहीं है। क्योंकि हीटवेव में पानी का प्रबंध होना बहुत आवश्यक है। पानी के बिना हीटवेव जानलेवा भी साबित हो सकती है, ऐसा चिकित्सकों का मानना है।

देरी से पहुंचने वाला मानसून भी सबसे बड़ी वजह | Summer vacation

भारत मौसम विभाग के अनुसार 22 मई तक पूरे इलाके में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ सकता है। 3 डिग्री तापमान भी बढ़ता है तो दिन का तापमान आने वाले दिनों में 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। ऐसी स्थिति में बच्चों के लिए क्लास में बैठना किसी खतरे से खाली नहीं है। अभिभावकों की मांग के अनुसार सरकार यदि छुट्टी एक जून से ही करनी है तो उससे पहले स्कूलों के समय में बदलाव जरूर कर देना चाहिए, ताकि किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।

5 जून को मॉनसून केरल पहुंचने का अनुमान | Haryana Summer vacation

आईएमडी गे मौसम बुलेटिन के अनुसार इस बार मॉनसून देरी से पहुंच रहा है। मौसम विभाग ने केरल में मानसून 5 जून को पहुंचने का अनुमान लगाया है। यदि ऐसा हुआ तो उत्तर भारत तक मॉनसून को पहुंचने में अभी और वक्त लगेगा। हालांकि 23 जून से मौसम परिवर्तनशील जरूर होगा। इस दौरान क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिलेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से दो-तीन दिनों तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी होगी तब गर्मी से थोड़ी राहत भी मिलेगी।