भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

Bhakiyu
bulandshahr भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

बुलन्दशहर/स्याना। भारतीय किसान यूनियन (Bhakiyu ) अराजनैतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। गुरुवार को Bhakiyu युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र आर्य के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता जुलूस के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे। शैलेंद्र आर्य ने मौजूद किसान व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार बेसहारा गोवंश किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे है।

लेकिन प्रशासनिक अधिकारी किसानों की इस जटिल समस्या से पूरी तरह अनजान बने हुए है। कहा कि काफी मांग के बाद भी विद्युत तारों की निकली चिंगारी से जलकर नष्ट हुई किसानों की गेहूं की फसलों का सरकार द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया है। वहीं आर्य ने तहसील प्रशासन पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

जिसके बाद मौजूद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए किसानों की समस्त समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण की मांग करते हुए एवं मधुमिता सिंह को ज्ञापन सौंपा। आर्य ने कहा कि किसानों की समस्त समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर आगामी 25 मई को भाकियू अराजनैतिक संगठन के कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस दौरान ओमकार चौहान, कपीस त्यागी, विपिन चौधरी, गजेंद्र सिंह, मंजू गुर्जर, जाकिर कुरेशी, कांति प्रसाद त्यागी, जयराम सिंह, हरिओम शर्मा व धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।