उप जिलाधिकारी ने लेखपाल राजपाल को किया निलंबित

Manohar Lal
सांकेतिक फोटो

नोएडा (सच कहूँ न्यूज)। तहसील दिवस के अवसर पर दादरी तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दौरान भूमि पर अवैध कब्जे (Illegal Possession) की शिकायत सही पाए जाने पर लेखपाल के विरुद्ध डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी दादरी की बड़ी कार्रवाई। ग्राम बिसहाड़ा के खाद के गड्ढे की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर की गई जांच, जांच सत्य पाए जाने पर भूमि को अवैध कब्जे से कराया मुक्त दोषी लेखपाल को डीएम के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी दादरी ने किया निलंबित

आर.ई.टी. योजना के अंतर्गत निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए गलत आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपाल के विरुद्ध भी होगी कठोर कार्रवाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शनिवार को जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा दादरी (Dadri) तहसील में तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए शिकायतों का अनुश्रवण किया जा रहा था।

इसी अवसर पर ग्राम बिसहाड़ा के ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम के खाद के गड्ढे की भूमि खसरा संख्या 398 पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई, जिस की मौके पर जाकर जांच की गई तो शिकायत सत्य पाई गई।

अवैध कब्जे की शिकायत सही पाए जाने पर तत्काल भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया तथा दोषी तत्कालीन लेखपाल राजपाल को डीएम के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर आलोक कुमार गुप्ता के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि राइट टू एजुकेशन (आर.ई.टी.) योजना के तहत भी निजी विद्यालयों में गलत आय प्रमाण पत्र के आधार पर प्रवेश के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए हैं।

डीएम ने राइट टू एजुकेशन योजना को लेकर जारी किए गए आय प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश दिए और कहा कि यदि आय प्रमाण पत्र गलत पाये जाएंगे तो संबंधित लेखपालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here