अग्रोहा के प्रेमी सेवक कुलबीर इन्सां ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

Blood Donation
प्रेमी सेवक कुलबीर इन्सां

पूज्य गुरु संत एमएसजी की पावन प्रेरणा से 42 वीं बार किया रक्तदान

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)।‌ डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दिशा- निर्देशानुसार 157 मानवता भलाई (Welfare Works) के कार्य साध-संगत द्वारा बढ़-चढ़कर किए जा रहे हैं।‌ गरीबों को मकान बनाकर देना, रक्तदान करना, गुर्दे दान करना, घायल को हस्पताल पहुंचाना, जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाना, जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करना आदि कार्य साध-संगत द्वारा विभिन्न ब्लॉकों में बढ़-चढ़कर किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– चांद कौर इन्सां को दिल से सलाम, मरणोपरांत भी कर गईं महान काम

गौरतलब है कि शनिवार को अग्रोहा के प्रेमी सेवक कुलबीर इंसा ने अग्रोहा मेडिकल में दाखिल सिरसा निवासी गिन्नी के इलाज में रक्तदान कर उसकी जान बचाई और मानवता का फर्ज अदा किया। जानकारी देते हुए उकलाना के प्रेमी सेवक नरेश इंसा ने बताया कि उक्त मरीज के अग्रोहा मेडिकल में दाखिल होने का पता चला तो हेल्पलाइन सूचना के आधार पर उन्होंने अग्रोहा के प्रेमी सेवक कुलबीर इन्सां को जानकारी दी।‌

सूचना प्राप्त होते ही कुलबीर इन्सां ने अग्रोहा मेडिकल में दाखिल पीड़िता गिन्नी के इलाज में रक्तदान (Blood Donation) कर मानवता का फर्ज अदा किया। कुलबीर इंसा ने बताया की वह समय-समय पर जहां भी रक्त की जरूरत पड़ती है रक्तदान करते रहते हैं। इस बार उन्होंने कुल 42 वीं बार रक्तदान किया है। यह सब पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से ही सम्भव हो पाया है। पीड़िता के परिवार ने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा का व कुलबीर इंसा का कोटि-कोटि बार धन्यवाद किया।