नव निर्वाचित पालिकाध्यक्षा व सभासदों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

Shikohabad News
चेयरमैन एवं सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह

नेतागण तथा अधिकारीगण रहे मौजूद

  • व्यापार मंडल द्वारा किया गया स्वागत

फीरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद (Shikohabad) द्वारा चेयरमैन एवं 25 सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह एटा रोड स्थित होटल ग्रीन पार्क में किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष रानी गुप्ता तथा 25 वार्डों के सभासदों द्वारा शपथ ली गई। अध्यक्ष तथा सभासदों को एसडीएम विवेक मिश्रा द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के अलावा समाजसेवी तथा पालिका कर्मी मौजूद रहे।

Shikohabad News

इस मौके पर पूर्व विधायक हरिओम यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बविता चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ राम कैलाश यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह छोटू, चैयरमैन पति राजीव गुप्ता, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुमन प्रकाश मिश्रा, विदरेश गुप्ता, अनिल शर्मा, नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, मुकुल कुमार सिंह, ठाकुर अश्वनी कुमार सिंह, सीए अवधेश पाठक, विष्णू सक्सेना, अवनीश गुप्ता, सोनी शिवहरे, कार्यालय अधीक्षक ह्रदयराम यादव, अतुल कुमार, नानक चंद्र कश्यप, बंटी खान, पंकज जैन के अलावा तहसीलदार हर्ष वर्धन, सीओ देवेंद्र सिंह, ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन अवधेश पाठक ने किया।

वही व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ठाकुर सुदीप कुमार सिंह, युवा नगर अध्यक्ष प्रिंस जैन आदि व्यापारी नेताओं ने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष 11 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here