व्यक्ति को भांजे ने लाठियों से पीटकर किया घायल

Abohar News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। गांव रुकनपुरा खुईखेड़ा (Rukanpura Khui Khera) निवासी एक वृद्ध को उसके ही भांजे ने लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

उपचाराधीन बलदेव सिंह पुत्र बहाल सिंह आयु करीब 58 साल ने बताया कि उसका भांजा कुलदीप उनके पास ही रहता है। कुछ समय पहले उसने मेरे घर से सोने की अंगूठी चुरा ली थी, वे कई बार उससे अपनी अंगूठी या पैसे मांगता आ रहा है लेकिन उसने आज तक उसे कुछ नहीं दिया। बलदेव ने बताया कि आज कुलदीप की पत्नी ने किसी धार्मिक स्थान पर जाना था जिस पर उसने अपने भांजे को अपनी पत्नी को एक हजार रुपए देने की बात कही तो कुलदीप ने घर में रखी लाठी उठाई और उस पर हमला करते हुए घायल कर दिया। इधर चौकी पटी सदीक पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here