गांव जहानपुरा में देवस्थल पर फेंके ईंट-पत्थर, मुकदमा दर्ज

कैराना। गांव जहानपुरा में देवस्थल (भूमिया खेड़ा) पर ईंट-पत्थर फेंककर माहौल खराब करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा गांव में तनाव के मद्देनजर दोनों वर्गों के दर्जनों लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है।

शनिवार देर शाम गांव जहानपुरा में देवस्थल(भूमिया खेड़ा) पर असामाजिक तत्वों ने ईंट-पत्थर फेंकने के साथ ही तोड़फोड़ कर दी थी। शाम के समय महिलाएं पूजा करने पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उनमें रोष फैल गया। बाद में हिन्दू समुदाय के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की थी। सूचना पर एएसपी ओपीसिंह, सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बाद में सुरक्षा के मद्देनजर रात्रि में मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

पुलिस ने रामकुमार निवासी ग्राम जहानपुरा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने व तोड़फोड़ करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

दर्जनों लोगों को किया मुचलका पाबंद

गांव जहानपुरा में देवस्थल(भूमिया खेड़ा) पर तोड़फोड़ करने व चप्पलें फेंकने की घटना के बाद गांव में दोनों समुदाय में तनाव बन गया था। इसके चलते पुलिस ने दोनों वर्गों के दर्जन भर से अधिक लोगों को मुचलका पाबंद किया है, जिसमें एक पक्ष के शमशाद, फारुख, नाजिम, जनाब, वाकत अली, माजिद, फुरकान, इस्तकार, सत्तार, अकबर, वाकिल, भूरा, मजाहिर, गय्यूर, सलीम, नौशाद, सद्दाम, राजू व पोंटी तथा दूसरे पक्ष के रामकुमार, अनिल, बिल्लू, विजय, संजय, संजीव, आदेश व अजबा को मुचलका पाबंद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here