बिजली मंत्री ने दिये ईओ के निलम्बन, विजिलेंस जांच के आदेश

Ranjit Singh Chautala
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह की फाईल फोटो

जींद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह (Ranjit Singh Chautala) ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में लम्बित पड़ी शिकायतों पर जींद नगर परिषद के सम्पदा अधिकारी (ईओ) के कार्रवाई न करने और संतोषजनक जवाब न देने पर उसे निलम्बित करने और विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं। सिंह ने सफीदों नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं की प्राइवेट बस संचालकों के बस न रोकने और दुर्व्यवहार करने की शिकायत पर भी संज्ञान लेते हुए बस को जब्त करने तथा चालक एवं परिचालक पर मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए।

क्या है मामला | (Ranjit Singh Chautala)

बिजली मंत्री चौधरी आज जींद जिले में आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में 16 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जींद के पुलिस अधीक्षक जींद को महिलाओं की सुरक्षा और शरारती तत्वों से निपटने के लिए पार्क, महिला कॉलेज और अन्य विद्यालयों के सामने पीसीआर की निरंतर गश्त लगाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:– बेटियों को न्याय दिलाने के लिए किसानों ने किया ये अनूठा विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here