तीतरवाड़ा व खुरगान के ग्राम प्रधान लखनऊ में हुए सम्मानित

Kairana News
तीतरवाड़ा व खुरगान के ग्राम प्रधान लखनऊ में हुए सम्मानित

Kairana News: ब्लॉक क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा व इस्सापुर खुरगान के ग्राम प्रधानों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में पंचायत स्तर पर किये गए विकास कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा की महिला ग्राम प्रधान मनसूरा व इस्सापुर खुरगान के प्रधान असलम को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उन्हें वित्तीय वर्ष 2021-2022 में अपनी ग्राम पंचायतों में किये गए विकास कार्यो में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। दोनों ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति-पत्र के अलावा विकास कार्यों में खर्च करने हेतु क्रमशः छह व दो लाख रुपये की धनराशि भी प्रदान की गई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here