West Bank News: उत्तरी वेस्ट बैंक में लोगों ने कर दिया धमाका

West Bank
West Bank News उत्तरी वेस्ट बैंक में हुए संघर्षो में 59 लोग घायल

गाजा (एजेंसी)। इजरायली लोगों और उत्तरी पश्चिमी तट के बुर्का गांव (West Bank News) के निवासियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 59 लोग घायल हो गये है। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी कुद्स नेट ने रविवार को फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी के हवाले से यह जानकारी दी। इन संघर्षो में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संबंध 1948 के बाद से प्रतिकूल रहे हैं। फिलिस्तीनियों ने पूर्वी यरुशलम सहित वेस्ट बैंक के क्षेत्रों पर अपने स्वतंत्र राज्य की राजनयिक मान्यता मांगी है, जिस पर आंशिक रूप से इजरायल और गाजा पट्टी का कब्जा है। इजरायल सरकार ने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राजनीतिक और राजनयिक इकाई के रूप में मान्यता देने से इंकार कर दिया और संयुक्त राष्ट्र की आपत्तियों के बावजूद कब्जे वाले क्षेत्रों में बस्तियों का निर्माण किया।