दर्दनाक हादसा: करंट लगने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत, एक झुलसा

Firozabad
Firozabad दर्दनाक हादसा: करंट लगने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत, एक झुलसा

Firozabad ( सच कहूं/ विकास पालीवाल )। जनपद के नसीरपुर क्षेत्र में काफी दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में दो किसानों की मौत हो गई। जबकि एक किसान गंभीर रुप से झुलस गया। झुलसे हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खेतों में लगे तारों में करंट आ गया। इस दौरान खेत पर काम करते समय दो किसानों की करंट लगने से मौत हो गई।

इधर गुस्साए ग्रामीणों ने शव को पेट्रोल पंप पर रखकर मुआवजे की मांग की। सीओ सिरसागंज और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आश्वासन देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों के नाम राजकिशोर और राजबहादुर बताए गए हैं, जबकि जगदीश पुत्र रामसनेही झुलस गए हैं। दोनों मृतक नसीरपुर गांव के ही रहने वाले हैं । ग्रामीणों के अनुसार खेत पर काम करते समय यह हादसा हुआ है। वहीं लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here