जरनैल की 24 मई को चार हथियारबंद लोगों ने कर दी थी हत्या
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस ने गांव सठियाला में जरनैल सिंह की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक .32 बोर की पिस्टल और दो वाहन बरामद किए हैं। (Amritsar News)
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान जंडियाला निवासी गुरमेज सिंह, नवापिंड निवासी राजविंदर सिंह उर्फ प्रतिनिधि और नवापिंड निवासी अर्शदीप सिंह के रुप में हुई है। पुलिस ने शूटरों को आश्रय और रसद सहायता प्रदान करने के लिए नवापिंड के गुरकरनवीर सिंह के रुप में पहचाने गए उनके एक सहयोगी को भी नामित किया है।
पंजाब पुलिस द्वारा बंबीहा गिरोह के शूटर गुरवीर सिंह उर्फ गुरी को गिरफ्तार करने और जरनैल सिंह को मारने की साजिश रचने के 10 दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। जरनैल सिंह की 24 मई को चार हथियारबंद लोगों ने हत्या कर दी थी।
यादव ने बताया कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आरोपी ड्राइवर गुरमेज सिंह को गिरफ्तार किया है, जो स्विफ्ट डिजायर कार में चार शूटरों को अपराध स्थल पर ले गया और बाद में हत्या करने के बाद उन्हें अलग-अलग जगहों पर छोड़ दिया। उन्होंने सभी निशानेबाजों को आश्रय और रसद सहायता भी प्रदान की। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल और एक कार बरामद की है। (Amritsar News)
डीजीपी ने कहा कि संदिग्ध आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीमों ने फिर राजविंदर सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने शूटरों को उनके घर पर शरण दी थी। बाद में आरोपी व्यक्ति राजविंदर और अर्श ने फरार आरोपी गुरकरणवीर की मदद से महिंद्रा बोलेरो कार से शूटरों को अलग-अलग जगहों पर गिराया, जिसे पुलिस ने बरामद भी कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमृतसर ग्रामीण सतिंदर सिंह ने कहा कि चार शूटरों और आरोपी गुरकरनवीर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:– मावा की कुल्फी खाने से 60 लोग हुये बीमार