असम में मिसाल बनी Saint MSG की ‘Care’ मुहिम

Guwahati News

डॉक्टरों ने बांटा अपनों के सताए बुजुर्गों का दर्द | (Care Campaign)

गुवाहाटी, असम (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा अनुसार ‘अपना हर त्यौहार मानवता भलाई के कार्य करके मनाना चाहिए’, के तहत गुवाहाटी स्थित प्रमोद तालुकदार मैमोरियल ओल्ड ऐज होम में रह रहे अपनों द्वारा छोड़े गए बुजर्गों के साथ ‘Care Campaign’ के अनुसार डॉ. पायल इन्सां ने अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया और उन्हें फलादि भेंट किए। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. सोनम इन्सां भी मौजूद थी।(Care Campaign)

यह भी पढ़ें:– रो रहे सतगुर तेरे विरह में नयन

डॉ. पायल इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार 8 जून को उनका जन्मदिवस था और उन्होंने गत रात्रि प्रमोद तालुकदार मैमोरियल ओल्ड ऐज होम में जाकर बुजुर्गों के साथ उनकी बेटियां बनकर काफी समय व्यतीत किया, उनसे खूब सारी बातें की, उनका हालचाल जाना और उनकी दुख-परेशानियों के बारे में पूछा। इससे उन बुजुर्गों को अपनापन महसूस हुआ जिसका उन्होंने उनके सामने जिक्र भी किया। इस अवसर पर डॉ. पायल इन्सां और डॉ. सोनम ने उन्हें फलादि भी सप्रेम भेंट किए। वहीं बुजुर्गों ने भी इस अपनेपन के लिए उन दोनों की काफी प्रशंसा की और कहा-धन्य हैं आपके गुरू जो आपको ऐसी अच्छी-अच्छी शिक्षाएं देते हैं।

संत एमएसजी का 149 वां कार्य है ‘केयर’ | (Care Campaign)

उल्लेखनीय है कि संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 157 मानवता भलाई कार्यों के तहत शुरू किए गए अभियान पूरी दुनिया में सक्रिय हैं। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्य दुनिया के लिए मिसाल साबित हो रहे हैं।

इन्हीं अभियानों की कड़ी में संत एमएसजी ने 149 वां अभियान ‘केयर’ शुरू कर रखा है जिसके तहत महीने के अंतिम शनिवार को अपने बच्चों के साथ उन अनाथ बुजुर्गों से मिलना और उनकी खान-पान और रहन-सहन से जुड़ी कमियों को भी दूर करना है ताकि उनको अकेलापन महसूस न हो। ये वो बुजुर्ग होते हैं जिनको उनके अपनों द्वारा या तो बोझ समझकर या उनकी बीमारियों-परेशानियों से तंग आकर वृद्धाश्रमों में छोड़ दिया जाता है। (Care Campaign)