जनता वैदिक कॉलेज की प्रबंध समिति ने किया एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित

Mearth
Mearth जनता वैदिक कॉलेज की प्रबंध समिति ने किया एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित
  • प्रबन्ध समिति ने की प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही
  • अनुशासनहीनता के कारण प्रोफेसर को पूर्व कॉलेज में भी किया गया था निलंबित

बडौत। जनता वैदिक काॅलिज बडौत की प्रबन्ध समिति ने कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मोजपाल सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया ।

बैठक में प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अध्यक्ष प्रबन्ध समिति वीरेन्द्रपाल सिंह को महाविद्यालय के पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विभाग में कार्यरत डाॅ. मोजपाल सिंह द्वारा की जा रही अनुशासनहीनता, आदेश अवहेलना, घोरकर्तव्यविमुखता, सेवाशर्तो का खुला उल्लघंन करने, स्वेच्छाचारिता व मुठमर्दी अपनाकर महाविद्यालय में अराजकता का माहौल पैदा करने, संस्थाहितों के प्रतिकूल कार्य करने, संस्था की उज्ज्वल छवि को धूमिल करने, शिक्षा संस्था में गुटबाजी पैदा करने , निर्धारित अवधि तक महाविद्यालय में न रूकने, कार्यालय सामग्री की चोरी में लिप्त रहने आदि-आदि अत्यन्त गम्भीर अनियमितताओ से अवगत कराया।

उक्त आरोपो के कारण प्रबन्ध समिति की 17 मई को हुई एक बैठक मे बुद्ध सिंह उपाध्यक्ष, प्रबन्ध समिति को संयोजक तथा देवेन्द्र सिंह व सतेन्द्र सिंह-सदस्य को सदस्य के रूप में नियुक्त करते हुए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। जांच समिति द्वारा प्रेषित जांच आख्या में प्रथम दृष्टया सभी आरोप सही पाये गए।

जांच समिति की आख्या का संज्ञान लेते हुए डाॅ. मोजपाल सिंह-एसो.प्रो. के द्वारा की गयी अनियमितताओं व आपत्तिजनक कार्यो को अत्यन्त गम्भीर प्रकृति का मानते हुए प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डाॅ. मोजपाल सिंह-एसोसिएट प्रोफेसर को उनके पद से तत्काल निलम्बित कर दिया है, जिसकी सूचना उच्च शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों एवं शासन प्रशासन को प्रेषित कर दी गयी है। साथ ही उन्हें प्रत्येक कार्यदिवस में महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक के कक्ष में रखी गयी पृथक उपस्थिति पंजिका में काॅलिज में उपस्थित होने एवं महाविद्यालय छोड़ने का समय अंकित कर हस्ताक्षर करने हेतु निर्देशित भी किया है।

जांच समिति के संयोजक/उपाध्यक्ष प्रबन्ध समिति बुद्ध सिंह ने बताया कि डाॅ. मोजपाल सिंह की सेवा पंजिका का निरीक्षण करने पर पाया गया कि इनकी पूर्व संस्था चौ. छोटूराम महाविद्यालय, मुनगर में भी अनुशासनहीनता, कर्तव्यविमुखता आदि विभिन्न गम्भीर आरोपों के कारण निलम्बित किया गया था। इस दौरान प्रबन्ध समिति की बैठक में योगेन्द्र सिंह सोलंकी, मन्त्री, , बुद्ध सिंह उपाध्यक्ष, उपमंत्री श्योदान तोमर, कोषाध्यक्ष डाॅ. महक सिंह, सदस्य सतेन्द्र सिंह, अरूण मान, लेखा परीक्षक हरीबीर ंिसंह, यतेन्द्र सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अरूण सोलंकी, हरीश कुमार, डाॅ. देवेश गुप्ता, श्रीपाल कुमार आदि सहित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here