Road Accident: हंसते गाते जा रहे थे बाराती तभी पलट गई बस, 10 की दर्दनाक मौत, 25 घायल

Australia Bus Accident
Australia Bus Accident

आॅस्ट्रेलिया में विवाह समारोह की बस दुर्घटना में 10 की मौत,25 घायल

सिडनी (एजेंसी)। Australia Bus Accident: आस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स प्रांत के हंटर क्षेत्र में रविवार देर रात विवाह समारोह की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई है और 25 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने सोमवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आपातकालीन सेवाओं पर रविवार रात 11:30 बजे ग्रेटा में हंटर एक्सप्रेसवे आॅफ-रैंप के पास वाइन कंट्री ड्राइव चौराहे पर एक बस के पलटने की सूचना मिली ।

कैसे हुआ हादसा | road accident

न्यू साउथ वेल्स पुलिस बल की कार्यवाहक सहायक आयुक्त ट्रेसी चैपमैन ने पत्रकारों को बताया कि 10 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि दुर्घटना में घायल 25 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुश्री चैपमैन के अनुसार बस अभी सीधा नहीं किया गया जा सका है। उन्होंने कहा कि लोगों के वाहन के नीचे फंसे होने की आशंका है और हताहतों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने बताया कि बस के 58 वर्षीय चालक को अनिवार्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। और वह अब सेसनॉक पुलिस थाने में और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कई एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर को लगाया गया हैं। उन्होंने कहा कि दो लोगों को एयरलिफ्ट किया गया लेकिन ज्यादातर लोगों को सड़क मार्ग से ले जाया गया। उन्होंने कहा कि मेरा माना है कि ये सभी लोग एक विवाह समारोह में गए थे और सिंगलटन लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में किसी भी बच्चे के हताहत होने की सूचना नहीं है। आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख क्रिस मिन्स ने ट्वीट कर इस भीषण दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होेंने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस दुर्घटना पीड़ितों की पहचान और उनके परिजनों से संपर्क का भी प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here