Viral News: अक्ल का खेल, मात्र 4000 की कुर्सी 82 लाख में की सेल

Viral News
Viral News अक्ल का खेल, मात्र 4000 की कुर्सी 82 लाख में की सेल

घिसी पिटी कुर्सी 4000 में खरीदी थी

नई दिल्ली। Viral News कहते हैं कि कई बार खोटे सिक्के भी चल पड़ते हैं, जिन्हें लोग बेकार समझकर फैंक देते हैं। कुछ लोग अपने दिमाग का ऐसा तिगड़म लड़ाते हैं और मामूली सी दिखने वाली चीज का लाखों में फायदा उठा लेते हैं। ऐसे ही एक शख्स ने मात्र 4 हजार रुपये में एक बहुत ही पुरानी घिसी पिटी कुर्सी (chairs) खरीदी थी, जिसको अपनी अक्ल के घोड़े दौड़ाकर उसने 82 लाख रुपये में बेच दिया।

एक टिकटॉकर जस्टिन मिलर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह एक दिन फेसबुक चला रहे थे। इसी दौरान उन्हें फेसबुक मार्केटप्लेस पर एक पुरानी चमड़े की कुर्सी दिखाई दी। जो देखने में बहुत ही साधारण लग रही थी। मिलर ने उसे 4000 रुपए में खरीद लिया। जब मिलर ने कुर्सी खरीदी तो उन्हें इस बात का अंदाजा तो था कि इसकी कीमत इतनी कम भी नहीं है, जितने में उन्हें फेसबुक मार्केटप्लेस पर मिल रही है। उन्होंने बिजनेस इंसाइडर के बारे में बताया कि मैंने एंटीक्स रोड शो का हर एक एपिसोड देखा है, जिसकी वजह से वो पुरानी चीजों की अहमियत को बारीकी से पहचान लेते हैं।

कैसे लड़ाया दिमाग | Viral News

मिलर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले ऐसी ही दो कुर्सियां खरीदी थीं, जिनकी कीमत एक करोड़ से भी अधिक थी, ऐसे में उन्हें पुरानी कुर्सी देखकर इस बात का अंदाजा लग गया था कि इसकी अच्छी खासी कीमत मिल जाएगी। कैसे मिलेगी, इसके लिए उन्होंने दिमाग के घोड़े भी दौड़ा दिए थे। ऐसे में वे इन कुर्सियों को बेचने के लिए फाइन आर्ट कंपनी सोथबी के पास पहुंचे।

उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान कुर्सी की कीमत पहले तो 23 लाख रुपए लगी लेकिन कीमत बढ़ते-बढ़ते 70 लाख तक पहुंच गई थी। ऐसे करते-करते कुर्सी की बोली आखिरकार 82 लाख लग गई। एक खरीददार ने 82 लाख रुपये में कुर्सी खरीदने की हां भर दी। इस पर मिलर ने कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ी कीमत थी। उन्होंने बताया कि बेचने से पहले उन्होंने कुर्सी की मरम्मत भी कराई थी, जिसमें करीब 2.5 लाख रुपये खर्च हुए थे।

IMD Alert: आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट