Delhi Fire Accident: कमांडो स्टाइल में रस्सी से नीचे कूदे स्टूडेंट्स कोचिंग सेंटर में आग का डराने वाला वीडियो

Delhi Fire Accident
Delhi Fire Accident

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में कोचिंग सेंटर में आग लगी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Mukherjee Nagar Fire: राष्ट्रीय राजधानी के मुखर्जी नगर इलाके में बत्रा सिनेमा के निकट एक कोचिंग संस्थान में गुरुवार की दोपहर आग (Delhi Fire) लग गयी।अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दोपहर 12.27 बजे फोन पर कोचिंग संस्थान की इमारत में आग लगने की जानकारी मिली जिसके तत्काल बाद 11 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि छात्रों को बचाने के लिए बहुमंजिला इमारत से रस्सी के सहारे नीचे उतारना पड़ा। मौके पर आग बुझाने काम और बचाव अभियान अभी जारी है।

रस्सी से कूदकर छात्रों ने बचाई अपनी जान | Delhi Fire

रिपोर्ट के अनुसार यह आग इतनी भयानक थी कि छात्रों को खिड़की से कूदकर रस्सी के सहारे अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना के बाद हड़कंप मचा गया और 11 दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। रिपोर्ट के अनुसार 4 छात्र घायल बताये जा रहे है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब हैं कि यह आग बिजली के मीटर में लगी थी, जिसके बाद पूरे कोचिंग सेंटर में धुआं फैल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here