पॉलिटेक्निक के छात्रों ने बनाई ई साइकिल

Baraut News
छात्रों को नवाचार से जोड़कर स्वंय का स्टार्टअप लगाने की दिशा में सफल कदम- डॉ अजय कुमार

छात्रों को नवाचार से जोड़कर स्वंय का स्टार्टअप लगाने की दिशा में सफल कदम- डॉ अजय कुमार

बड़ौत (सन्दीप दहिया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन लाइफ प्रोजेक्ट से प्रेरणा लेकर दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक बड़ौत के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने नवाचार करते हुए साधारण साइकिल को ई साइकिल में परिवर्तित किया। इस साइकिल को चार्ज करने में एक यूनिट बिजली खर्च होती है तथा 6 से ₹7 का खर्च आता है। एक बार चार्ज करने पर साइकिल अधिकतम 30 किलोमीटर तक चलती है। Baraut News

इसमें ना कोई वायु प्रदूषण है, ना ही कोई ध्वनि प्रदूषण है। यह साइकिल स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक तथा आम निम्न मध्यम वर्ग के लिए एक वरदान साबित हो सकती है। दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार त्यागी ने बताया कि छात्रों को नवाचार से जोड़कर स्वयं का स्टार्टअप लगाने की दिशा में यह एक उत्तम कदम है। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में इलेक्ट्रॉनिक विभाग के प्रभारी अधिकारी मुकेश चौधरी प्रोजेक्ट गाइड मैडम रूबी जैन तथा मधुर त्यागी का विशेष मार्गदर्शन रहा। Baraut News

प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के अवसर पर यांत्रिक विभाग अध्यक्ष रणजंय लांबा कंप्यूटर विभाग प्रभारी अधाकारी, दिनेश शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक डॉ दीपक गौतम ने छात्रों को स्वरोजगार करने तथा स्टार्टअप के लिए धन की व्यवस्था किए जाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताया। इस ई साइकिल प्रोजेक्ट को बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के छात्र रितिक, हर्ष सिंगल, शिवम, वर्णित शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह ,सौरभ शुक्ला, अमनदीप सिंह, विजय कुमार, बाबू रंजीत सिंह, हर्ष तोमर, सौरभ ने बहुत उत्तम कार्य किया Baraut News

यह भी पढ़ें:– Pratap School: प्रताप स्कूल के नितेश ने एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here