Pratap School: प्रताप स्कूल के नितेश ने एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

Pratap School
Pratap School प्रताप स्कूल के नितेश ने एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

खरखौदा ,सच कहूं न्यूज़ (हेमंत कुमार)। एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप अंडर 23 जो कि कीर्गिस्तान बिश्केक में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के नितेश ने ग्रीको रोमन स्टाइल में 97 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारतवर्ष, हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता नितेश का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच संदीप आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

सभी ने नितेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि नितेश एक होनहार पहलवान है। इससे पहले भी नितेश वर्ल्ड रैसलिंग व एशियन रैसलिंग चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन कर चुका है। भविष्य में नितेश ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा।

एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि नितेश ने प्रताप विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश लिया था और तभी से यह लगातार विद्यालय में कुश्ती का अभ्यास कर रहा है। नितेश की कुश्ती में उपलब्धियों के आधार पर पिछले वर्ष नितेश का चयन भारतीय रेलवे में हुआ है। आगामी एशियन कुश्ती प्रतियोगिता के लिए नितेश बहुत मेहनत कर रहा है। आगामी एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में भी नितेश पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा। नितेश के पिता आनन्द सिंह ने नितेश की उपलब्धियों के लिए प्रताप स्कूल का धन्यवाद किया।