ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Mohali News
मोहाली। आग पर काबू पाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी। 

टोर बंद होने से जानी नुक्सान से रहा बचाव | Mohali News

  • फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने पांच गाड़ियों से आग पर पाय काबू

मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। जीरकपुर में चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट मार्केट में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे भयंकर आग (Fire) लग गई, जिस कारण शोरूम में रखा खेलकूद का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय स्टोर बंद था, जिससे जानी नुक्सान से बचाव रहा। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन लोगों ने बताया कि शोरूम के अंदर वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ है। वहीं शोरूम संचालकों ने बताया कि शोरूम में करोड़ों रुपये का खेलकूद का सामान रखा हुआ था। Mohali News

उल्लेखनीय है कि शोरूम में रोजाना सैकड़ों लोग यहां आते हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे होते हैं। लोगों ने बताया कि यदि स्टोर खुला होता तो काफी नुक्सान हो सकता था। फायर ब्रिगेड इंस्पैक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि आग बुझाने के लिए पांच फायर बिग्रेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह सवा 9 बजे मिली थी जिसके तुरंत बाद दो गाड़ियां भेज दी गई थीं और दो गाड़ियां डेराबस्सी से घटना स्थल पर पहुंच गई थी। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया था।

यह भी पढ़ें:– Delhi Court Firing: तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग, लोगों में दहशत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here