झूठी कहानी रचकर कम्पनी के पैसे हड़पने वाला पुलिस ने दबोचा

Malout News
मुक्तसर में फाइनेंस कंपनी कर्मचारी ने लूट की झूठी कहानी रची थी।

पुलिस ने 17 हजार रुपए भी किए बरामद

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। जिला मुक्तसर में फाइनेंस कंपनी (Finance Company) कर्मचारी ने लूट की झूठी कहानी रची थी। कर्मचारी ने किस्तों की 17 हजार पेमेंट लालच में आकर खुद रख ली और पुलिस को लूट की सूचना दी। जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से किस्तों की रकम भी बरामद कर ली है। Malout News

जानकारी देते हुए डीएसपी बलकार सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह ने शिकायत देकर कहा कि अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी की ब्रांच गिद्दड़बाहा में है। जिसका कर्मचारी सूरज कुमार स्वामी पुत्र पुरुषोत्तम दास, निवासी श्रीगंगानगर (राजस्थान), गांव आलमवाला से 17000 रुपए एकत्रित करके बाइक पर गिद्दड़बाहा आ रहा था। जिसने सहायक जगसीर सिंह को फोन पर बताया कि नहर के पुल पर बाइक सवारों लुटेरों ने उसे 17 हजार रुपए छीन लिए हैं। Malout News

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने और उसके साथी ने घर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि सूरज कुमार जानबूझकर लालच में आकर खुद पैसे हड़पना चाहता था। जब सूरज कुमार से सख्ती से पूछताछ की तो वह मौके से बाइक लेकर भाग गया। उन्होंने बताया कि सूरज कुमार ने पैसों को खुद ही अपने पास रखकर पुलिस को झूठी सूचना दी थी। जिस पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि जांच दौरान सूरज कुमार को गिरफ्तार करके उससे किस्तों वाले 17000 रुपए बरामद किए हैं। Malout News

यह भी पढ़ें:– राहुल गांधी ने किसानो के साथ किया ड्रामा: झरोठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here