लुधियाना ट्रिपल मर्डर केस में पड़ोसी ही निकला हत्यारा

Ludhiana News
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू व अन्य पुलिस अधिकारी व मृतक चिमन लाल, सुरिंद्र कौर और सुरजीत कौर की फाईल फोटो

पति-पत्नी सहित तीन वृद्धों की पड़ोसी ने की हथोड़े मार की थी हत्या

  • पुलिस ने कातिल पड़ोसी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग किया हथौड़ा भी किया बरामद | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। महानगर में हुए ट्रिपल मर्डर केस (Triple Murder Case) को पुलिस ने 12 घंटों में सुलझा लिया है। तीनों का हत्यारा और कोई नहीं बल्कि मृतकों का पड़ोसी की निकला। बच्चे न होने के ताने से परेशान होकर उसने उन्हें हथौड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बाद में घर का सिलेंडर लीक कर शव जलाने की कोशिश की गई। मरने वालों में बुजुर्ग चमन लाल, सुरिंदर कौर और सुरजीत कौर शामिल हैं। वहीं उनका हत्यारा पड़ोस में रहने वाला रोबिन उर्फ मन्ना है जो आॅटो रिक्शा चलाता है और उसकी पत्नी एक मंदिर के सामने अगरबत्तियां बेचकर परिवार को गुजारा करती है। Ludhiana News

प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि सुरिंदर कौर रोबिन उर्फ मन्ना को अक्सर ये ताना देती थी कि उसकी शादी को 5 साल हो चुके हैं, उसके बच्चा क्यों नहीं हो पा रहा। कई बार सुरिंदर कौर उसकी पत्नी के सामने भी उसे बच्चा न होने के ताना देती थी। इस कारण रोबिन ने उसकी इस बात को दिल पर ले लिया था।

6 जुलाई को रोबिन अपने घर की छत पर बैठकर मोबाइल में वीडियो देख रहा था। इतने में छत पर सुरिंदर कौर बरसात देखने आई। वहां सुरिंदर ने रोबिन से दोबारा कहा कि बच्चा न होने से वह परेशान क्यों है। जिसके बाद सुरिंदर कौर नहाने चली गई। रोबिन अपने घर से हथौड़ा उठाकर लाया और छत फांदकर सुरिंदर कौर के घर में दाखिल हो गया। जब सुरिंदर कौर बाथरुम से निकली तो रोबिन ने हथौड़े से वार कर दिया। सुरिंदर कौर की आवाज सुन उसका पति चमन लाल बाहर आया तो रोबिन ने उस पर वार किए और मौत के घाट उतार दिया। अलग कमरे में सो रही माता सुरजीत कौर ने जब कमरे की लाइट जगाई तो उसने बाहर खून पड़ा देखा तो रोबिन ने उस पर भी ताबड़तोड़ वार कर एक चादर में लपेट उसे कमरे में फेंक दिया। Ludhiana News

रोबिन ने वारदात करने के बाद घर के बाहर पानी का छिड़काव करने लगा। बार-बार वह सुरिंदर कौर की घर की और पानी गिरा रहा था। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें रोबिन की हरकत संदिग्ध दिखाई दी। रोबिन ने पुलिस को बताया कि उसने घर के अंदर सिलेंडर लीक करके अगरबत्ती जगाई। वह पानी का छिड़काव करके देखने लगा कि अभी तक आग या धमाका क्यों नहीं हुआ। रोबिन ने जिस हथौड़े से तीनों की हत्या की, उसे पानी में धोकर अन्य सामान के साथ उसे अटैची में डालकर रख दिया। बाद में पुलिस ने रेड के दौरान उसे बरामद कर लिया था। जब उसकी फोरेंसिक जांच कराई गई तो उस पर खून के निशान मिले थे। इसके अलावा रोबिन के घर से संदिग्ध मेडिसिन मिली थी। रोबिन ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ सुरिंदर कौर को मारना चाहता था। चमन लाल और सुरजीत कौर बेवजह मारी गई। बता दें कि मृतक चिमन लाल के चोरों पुत्र अलग-अलग विदेशों में रहते हैं।

कमिश्नर मनदीप सिंह सिधू ने कहा कि बेशक रोबिन ने इस घटना में अपनी पत्नी को गिरफ्तार करने को कहा है, लेकिन रोबिन की पत्नी का इसमें कोई हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या करना बड़ा अपराध है। जिसके लिए वे कोर्ट से रॉबिन को फांसी की सजा देने की मांग करेंगे और मोहल्ला वासियों से अपील करेंगे कि वे रॉबिन की पत्नी के साथ पहले की तरह ही प्यार और स्नेह रखें।

यह भी पढ़ें:– थाना दिवस में मिली आधा दर्जन शिकायतें