तालाब से मिला नाबालिग का शव, 3 दिन से था लापता

Bulandshahr News
सांकेतिक फोटो

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। जिले के भामियां खुर्द इलाके में एक जोहड़ में 14 वर्षीय किशोर का शव मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। मरने वाले की पहचान गुरबीर सिंह (Gurbir Singh) के रुप में हुई है। गुरबीर 3 दिन से लापता था। वह स्कूल से घर आकर बारिश में नहाने की जिद करके घर से गया था। पूरा दिन जब वह वापस नहीं लोटा तो परिजनों ने अगले दिन थाना जमालपुर की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गुरबीर को काफी तलाशा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। देर शाम लोगों ने गांव में बने जोहड़ में पानी की गहराई कम होने पर एक शव देखा। Ludhiana News

लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में सूचित किया। वहीं गुरबीर के परिवार से भी संपर्क किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त की। संभावना जताई जा रही है कि पैर फिसलने के कारण गुरबीर पानी में गिर कर डूब गया होगा, लेकिन पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। शव की हालत बहुत खराब हो चुकी है। पानी में डूबा रहने से शव फूल चुका है। शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– थाना दिवस में मिली आधा दर्जन शिकायतें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here