स्कूलों और आंगनवाड़ी सेंटरों में 16 तक छुट्टियाँ

Chandigarh News
UDID Card: बरनाला में 9,766 दिव्यांगजन के यूडीआईडी कार्ड बनाए: डॉ. कौर

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने वीरवार को बताया कि पंजाब में मौजूदा बाढ़ के कारण राज्य के सभी आंगणवाड़ी सैंटरों में 16 जुलाई तक छुट्टियाँ बढ़ा दी गई हैं। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि राज्य के सभी आंगनवाड़ी सेंटर पहले 14 जुलाई, 2023 को खोले जाने थे, जो मौजूदा हालात को देखते हुए 16 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन छुट्टियों में विस्तार बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है। School Holiday

वहीं प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी, निजी व अन्य सभी स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं। अब स्कूल सोमवार 17 जुलाई को खुलेंगे। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि बाढ़ के चलते यह फैसला लिया गया है। यह फैसला सभी सरकारी, निजी, एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। पहले शिक्षा विभाग की तरफ से 13 तक छुट्टियां की गई थी। इसी प्रकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। सीएम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। School Holiday

यह भी पढ़ें:– लापरवाह अभियंताओं के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य सचिव पीएचईड़ी हुए सख्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here