बीसलपुर बांध की पुनर्वास कॉलोनियों के जीर्णोद्धार को लेंगे शीघ्र निर्णय : महेन्द्रजीत सिंह

Jaipur News

जयपुर। जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि बीसलपुर बांध के विस्थापितों के पुनर्वास के लिए बनाई गई कॉलोनियों में सम्पर्क सड़कों के जीर्णोद्धार के संबंध में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जल्द बैठक आयोजित कर इन कॉलोनियों को हस्तांतरित करने के संबंध में भी आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। जल संसाधन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। Jaipur News

इससे पहले विधायक हरीश चन्द्र मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में मालवीय ने अवगत कराया कि संसाधनों के अभाव में इन कॉलोनियों की सड़कों की मरम्मत का कार्य नहीं करवाया जा सका है। उन्होंने बताया कि बीसलपुर परियोजना के विस्थापितों के पुनर्वास के लिए देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 51 पुनर्वास कॉलोनियों का निर्माण वर्ष 1988 से 2010 के मध्य कराया गया था। Jaipur News

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश की पालना में 51 पुनर्वास कॉलोनियों में से 45 पुनर्वास कॉलोनियों को आवश्यक रख-रखाव हेतु पंचायत राज विभाग में हस्तान्तरित किये जाने से वहां सड़कों एवं मूलभूत सुविधाओं के रखरखाव का कार्य पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन है। उन्होंने कहा कि शेष 6 पुनर्वास कॉलोनियों में से 4 में आबादी विकसित नहीं है तथा 2 कॉलोनियों को पंचायत राज विभाग को हस्तान्तरित किया जाना प्रक्रियाधीन है।

जल संसाधन मंत्री ने बताया कि इन कॉलोनियों की सम्पर्क सड़कों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 9 मार्च 2023 को बैठक आयोजित की गई थी जिसमें उक्त सड़कों का जीर्णोद्धार सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से किए जाने को लेकर निर्णय किया गया था।

यह भी पढ़ें:– बाढ़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट, आपातकाल में तैयार रहने के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here