बाढ़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट, आपातकाल में तैयार रहने के निर्देश

Rajasthan Flood

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan Flood: घग्घर बहाव क्षेत्र में भारी पानी की आवक के चलते बाढ़ आने की संभावना के मद्देनजर प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है। जहां प्रशासन द्वारा कस्बे की सभी धर्मशाला संचालकों व सामुदायिक केंद्रों को आपातकाल के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। नई धान मंडी में अनाज रखने के लिए बनाए गए शेडों को भी मंडी समिति प्रशासन द्वारा खाली करवाया जा रहा है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर यहां गांवों से आने वाले ग्रामीणों को अस्थाई रूप से ठहराने के लिए टैंट लगाए जा सकें।

प्रशासन की ओर से सभी सरकारी स्कूलों, सरकारी अस्पताल, वृद्धाश्रम, छात्रावास एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में भी शेल्टर होम बनाए गए हैं। जिनका एसडीएम संजना जोशी ने निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस कार्य में बीडीओ शंकर धारीवाल, तहसीलदार आकांक्षा गोदारा, थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा व ईओ पूजा शर्मा भी टीम सहित जुटे हुए हैं। Rajasthan Flood

दूसरी तरफ संवेदनशील गांवों के उपकेद्रों पर पीलीबंगा सीएचसी प्रभारी पीलीबंगा डॉ. सुनील अग्रवाल, बीपीओ राकेश जोशी, नर्सिंग एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष निशा शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर वहां कार्यरत कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी ने ब्लाक टीम के साथ मौके पर जाकर पानी की स्थिति का भी निरीक्षण किया और आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने एवं मेडिसिन किटों की स्थिति व उपयोग के बारे में भी निर्देश दिए।

सीएचसी प्रभारी ने कार्मिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने व आपातकालीन स्थिति में आमजन की हरसंभव सहायता करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व विभिन्न किसान, शिक्षक व कर्मचारी संगठन भी इस आपदा में पीड़ित परिवारों की मदद करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बलवीर सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया के जरिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए इस आपदा की घड़ी में हर पीड़ित का सहयोग करने का आह्वान किया है। पीलीबंगा की पूर्व विधायक डॉ. द्रोपती मेघवाल, लोंगवाला सरपंच सुनील क्रांति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विहिप, बजरंग दल व गऊ रक्षा दल के कार्यकर्ता इस आपदा से प्रभावित हो सकने वाले गांवों में जाकर ग्रामीणों के पालतू व निराश्रित मवेशियों को पलायन करवाने व उनकी अन्य हरसंभव मदद करने में जुटे हुए हैं।

क्षेत्र की कमान मातृशक्ति के हाथ | Rajasthan Flood

कोरोनाकाल के बाद इस आपदा की घड़ी में पीलीबंगा क्षेत्र की जनता के जानोमाल की सुरक्षा का जिम्मा एक बार फिर मातृशक्ति के हाथ में ही है। कोरोनाकाल के समय जहां तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी प्रियंका तलानिया, पालिका अधिशाषी अधिकारी पूजा शर्मा व नायब तहसीलदार पूनम कंवर प्रशासन का नेतृत्व कर हर मोर्चे पर व डटी रहीं थीं। उसी तरह इस बार भी उपखण्ड अधिकारी संजना जोशी, प्रभारी सुनीता चौधरी, तहसीलदार आकांक्षा गोदारा, पालिका ईओ पूजा शर्मा व सब इंस्पेक्टर रजनदीप कौर एक बार फिर मातृशक्ति का जज्बा दिखाते हुए हर मोर्चे पर आमजन की सुरक्षा में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें:– जेपी का मतलब भ्रष्टाचारी, जातिवादी एवं पक्षपाती: डोटासरा