नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में 24 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन को स्वीकृति

Jaipur News

जयपुर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में 1 जनवरी 2019 से दिसम्बर 2022 तक 13 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई तथा 11 अन्य सहकारी समितियों की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। इस प्रकार कुल 24 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी की गई है। Jaipur News

आंजना ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक रामस्वरूप लाम्बा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में 29 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में एवं एक क्रय-विक्रय सहकारी समिति में गोदाम विद्यमान हैं। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2022 तक एक ग्राम सेवा सहकारी समिति (साम्प्रोदा) में गोदाम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी जो वर्तमान में निर्माणाधीन है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में विगत दो वर्षो में सहकारी समितियों को 4593.95 मै. टन डी.ए.पी व 3480.73 मै. टन यूरिया खाद प्रदान की गई है। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Sirsa News: घग्घर ने किए खतरे के सारे निशान पार, पर घग्घर के मंसूबों को रोकने के लिए मुस्तैदी से तैय…