Sirsa News: घग्घर ने किए खतरे के सारे निशान पार, पर घग्घर के मंसूबों को रोकने के लिए मुस्तैदी से तैयार

Ghaggar river
Ghaggar river घग्गर ने पार किए सारे निशान, डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जुटे राहत कार्यों में...

Ghaggar river भारी बारिश से उफान पर आई नदियों के तटबंध टूटने से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हरियाणा और पंजाब में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार आज भी लगातार बुलंद हौंसले के साथ पीड़ितों की मदद करने में जुटे हुए हैं। सेवादारों ने बाढ़ के पानी में घिरे लोगों के घरों तक खाना, पेयजल, चाय, बच्चों के लिए दूध और पशुओं के लिए चारा पहुँचाया। इसके साथ ही इन सेवादारों ने पीड़ितों के घरों का सामान तक सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाते हुए उनका साहस भी बंधाया। Sirsa News

Ghaggar river
Ghaggar river
घग्गर ने पार किए सारे निशान, डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जुटे राहत कार्यों में…

रविवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों का हरियाणा में सरसा जिले के पनिहारी, फरवार्इंकला, फतेहाबाद में जाखल क्षेत्र के गांव तलवाड़ी, चाँदपुरा, शक्करपुरा, लखुवाली ढाणी, टहलावाली ढाणी, हिम्मतपुरा, पूर्णमाजरा, दीवाणा, साधनवास, सिधानी, रतिया इत्यादि के साथ-साथ पंजाब में पटियाला, मूनक, समाना, पातड़ां, बादशाहपुर, गोबिंदगढ़ जेजियां और लहरागागा में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी रहा। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अल सुबह ही सेवा कार्यों में जुट गए। Sirsa News

तटबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ सेवादारों ने पीड़ितों के घरों में पहुँचकर भोजन, पेयजल, चाय, बच्चों के लिए दूध और पशुओं के लिए हरा और सूखा चारा पहुँचाया। दूर-दूर तक पानी से घिरे क्षेत्रों में भूख-प्यास की परवाह किए बिना सेवादार निरंतर पूरे दिन भर इस कार्य में जुटे रहे। इस दौरान सेवादारों ने घरों से पानी में खराब हो रहा पीड़ितों का सामान भी सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। सेवादारों का कहना था कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं से ही संभव हो रहा है। पूज्य गुरु जी की शिक्षा है कि मुश्किल वक्त में किसी जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची इन्सानियत है। इन पावन शिक्षाओं की बदौलत ही हम अपने जरूरतमंद भाई-बहनों की मदद कर पा रहे हैं। Sirsa News

घग्घर ने किए खतरे के सारे निशान पार, पूरी जी-जान से जुटे हैं बचाव कार्य में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार
घग्घर ने किए खतरे के सारे निशान पार, पूरी जी-जान से जुटे हैं बचाव कार्य में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार
घग्घर ने किए खतरे के सारे निशान पार, पूरी जी-जान से जुटे हैं बचाव कार्य में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार
घग्घर ने किए खतरे के सारे निशान पार, पूरी जी-जान से जुटे हैं बचाव कार्य में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार
घग्घर ने किए खतरे के सारे निशान पार, पूरी जी-जान से जुटे हैं बचाव कार्य में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार
घग्घर ने किए खतरे के सारे निशान पार, पूरी जी-जान से जुटे हैं बचाव कार्य में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

पूज्य गुरु जी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रभु से की अरदास

सरसा। हरियाणा, पंजाब सहित विभिन्न राज्यों में बाढ़ का दंश झेल रहे लोगों के लिए सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने प्रभु से प्रार्थना की है कि वो सभी को सुरक्षित रखें। इसके साथ ही आपजी ने बाढ़ पीड़ितों को संदेश दिया कि डेरा सच्चा सौदा व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग इस आपदा के समय में हर संभव सहायता के लिए हर समय और हर जगह तैयार है।

किसी भी सहायता के लिए करें संपर्क

डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति ने कहा कि पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा सभी बाढ़ प्रभावित जिला प्रशासन व पंच-सरपंचों से आग्रह करता है कि अगर कहीं पर भी बाढ़ की वजह से किसी भी तरह के राहत व बचाव कार्य की जरूरत है तो आप डेरा सच्चा सौदा में इस ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं-
chairman@derasachasauda.org

Sirsa Flood: सरसा में बाढ़ के खतरे को टालने के लिए जी-जान से जुटे ग्रीन एस के सेवादार