इन्सानियत: डेरा श्रद्धालुओं ने मंदबुद्धि व्यक्ति को परिवार से मिलवाया

Sangrur News
Sangrur News: मंदबुद्धि व्यक्ति को परिवार से मिलवाते डेरा श्रद्धालु।

बेटे को सही सलामत देख परिवार हुआ खुश

परिजनों ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का आभार जताया | Sangrur News

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sangrur News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने मानसिक तौर पर परेशान एक व्यक्ति की संभाल कर उसे परिवार से मिलवाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है।

जानकारी देते हुए रिटा. इंस्पेक्टर जुगराज सिंह इन्सां ने बताया कि एक मानसिक तौर पर परेशान व्यक्ति धूरी रोड पर फ्लाई ओवर के पास घूम रहा था, जिसकी हालत दयनीय बनी हुई थी। इस संबंधी डेरा श्रद्धालु रिपन कुमार रिंपा संगरूर को पता चला तो उन्होंने फोन द्वारा हमें सूचना दी। मन्दबुद्धि व्यक्ति संबंधी सूचना मिलने पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सेवादार राकेश इन्सां, धूरी व एक और सदस्य भिन्दी निवासी धूरी ने तुरंत पहुंचकर मंदबुद्धि व्यक्ति की देखरेख शुरू की। वहीं सेवादारों के सहयोग से मंदबुद्धि व्यक्ति को नहलाकर उसे नए कपड़े पहनाए गए व उसे खाना खिलाया गया। Sangrur News

जब सेवादारों ने उक्त व्यक्ति से बात की तो उसने अपना नाम बलजीत सिंह उर्फ घोना पुत्र जरनैल सिंह जैला, निवासी बोहा, (मानसा) बताया। डेरा श्रद्धालुओं ने तुरंत बोहा के सेवादारों से संपर्क किया, जिसके बाद बलजीत सिंह के पिता जरनैल सिंह संगरूर पहुंचे।

उसके पिता ने बताया कि मेरा बेटा करीब दस दिनों से घर से लापता था, हमनें इसकी काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आज उनका बेटा मिला गया और वह बहुत ही खुश हैं। उन्होंने पूज्य गुरु जी और सभी डेरा श्रद्धालुओं का आभार जताया। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– बरवाला के सेवादार रमन इन्सां ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here