भाकियू टिकैत ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Rampur Maniharan
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

रामपुर मनिहारान (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार (Tehsildar) को सौंपा। सोमवार को संगठन के तहसील अध्यक्ष कान सिंह राणा के नेतृत्व में तहसील परिसर में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन तहसीलदार नितिन राजपूत को सौंपा। Rampur Maniharan

ज्ञापन में किसानों को बरसात के पानी से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने,आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान से बचाने को इन्हें गौशाला भिजवाए जाने, बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराए जाने, बाजारों में बेचे जा रहे नकली मावे व मिलावटी मिठाई के खिलाफ अभियान चलाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने, एनएचएआई द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा दिलवाए जाने आदि की मांग की गई है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सरवर प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष ननौता सूचित चौधरी, युवा तहसील अध्यक्ष सीताराम, तानसेन, भीम सिंह, कृष्ण सिंह, सुखबीर सिंह, विपिन कुमार, यशपाल सिंह, हरपाल सिंह, पवन सिंह, ओम त्यागी, राजकुमार, मांगेराम, अनुज चौधरी आदि मौजूद रहे। Rampur Maniharan

यह भी पढ़ें:– जिलाधिकारी से मिला रालोद का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here