चलती स्कूल वैन में हुई स्पार्किंग

Abohar News
धुआं देखकर लोगों ने तुरंत बच्चों को निकाला बाहर

धुआं देखकर लोगों ने तुरंत बच्चों को निकाला बाहर, बड़ा हादसा टला

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय महाराणा प्रताप चौक के निकट बुधवा को शिवालिक पब्लिक स्कूल की वैन को अचानक स्पार्किंग से धुंआ निकलने लगा लेकिन समय रहते लोगों द्वारा बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया और बड़ा हादसा होते टल गया। Abohar News

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर छुट्टी के बाद जब गोबिंद नगरी स्थित शिवालिक सकूल की वैन जब करीब दो दर्जन बच्चों को लेकर नई आबादी क्षेत्र के लिए रवाना हुई तो महाराणा प्रताप चौक के निकट अचानक वैन में स्पार्किंग होने से उसमें से धुआं निकलने लगा। लोगों ने वैन में धुंआ निकलते देख तुरंत बच्चों को वैन से बाहर निकाला और स्पार्किंग वायर को हटाते हुए उस पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। वैन से निकाले गए बच्चों को अन्य किसी वैन के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया गया। Abohar News

वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि यह वैन की हालत बाहर से ही सही नहीं लगती और न ही यह एजुकेशन नियमों के अनुसार प्रतीत हो रही थी। ऐसे में अगर आज वैन में भयंकर आग लग जाती तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों से मांग की है कि सभी स्कूलों की ऐसी वैनों की जांच की जाए और उन पर कार्रवाई की जाए क्योंकि यह कभी भी बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Fatehabad Flood Update: फतेहाबाद की चौखट पर पहुंचा बाढ़ का पानी, स्कूलों में छुट्टियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here