वाटर वर्कस की डिग्गी में मरी हजारों मछलियाँ

Abohar News
कर्मचारियों व मछुआरों को बुलाकर डिग्गी साफ करवाई

समाज सेवी संस्था द्वारा मामला उठाए जाने के बाद जागे अधिकारी | Abohar News

  • कर्मचारियों व मछुआरों को बुलाकर डिग्गी साफ करवाई

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय हनुमानगढ़ रोड पर बने वाटर वर्कस की एक पानी डिग्गी में हजारों मछलियां (Fish) एवं उनके बच्चे पानी के अधिक गर्म होने के कारण मर गए। जिसका मामला समाज सेवी संस्था राजू चराया द्वारा उठाए जाने पर शुक्रवार को वाटर एवं सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों के आदेशों पर कर्मचारियों द्वारा मृत मछलियों को डिगियों से निकाला गया। Abohar News

राजू चराया ने बताया कि पिछले दो तीन दिनों से डिग्गियों में पानी बेहद कम हो चुका था क्योंकि करीब 15 दिनों से नहर बंदी चल रही थी। डिग्गी में पानी कम होने के कारण और भयंकर गर्मी पड़ने से पानी अधिक गर्म हो गया जिस वजह से हजारों की संख्या में मछलियां मर गई। इसका पता चलते ही उन्होंने विभाग से डिग्गी को तुरंत सफाई करने की मांग की। Abohar News

इधर आज वाटर एवं सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों के आदेशों पर कुछकर्मचारियों व मछुआरों को बुलाकर डिग्गी की सफाई करवाई गई और मृत मछलियों को बाहर निकालकर खाली जगह में गड्ढा खोदकर दफनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस डिग्गी की अच्छी तरह से सफाई करवाकर इसमें पानी भरा जाएगा। Abohar News

यह भी पढ़ें:– 40 किलो चूरापोस्त बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here