नहरी विभाग ने मलूकपुरा माईनर में पानी छोड़ा

Abohar News
लूकपुरा माईनर में विभाग की ओर से पानी छोड़ा गया।

करीब 15 दिनों से नहरबंदी के कारण समस्याओं से जूझ रहे थे किसान

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। पिछले करीब 15 दिनों से नहरबंदी के कारण समस्याओं से जूझ रहे लोगों को आज उस समय राहत मिली जब मलूकपुरा माईनर (Malukpura Minor) में विभाग की ओर से पानी छोड़ा गया। आज सांय तक यह पानी इस माईनर से संंबंधित अन्य नहरों तक पहुंच पाएगा। गौरतलब है कि मलूकपुरा माईनर और इससे पानी लेने वाली कई छोटी नहरें बंद होने के कारण नरमा कपास की फसलें तथा किन्नू के बाग सूख रहे हैं। जिससे किसानों व बागवानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Abohar News

जानकारी के अनुसार 4 जुलाई को सीतो रोड पर मलूकपुरा माईनर में काफी चौड़ा कटाव आ गया था। जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ फसलें खराब हो गई। सूचना मिलते ही नहरी विभाग ने कटाव को बांधने का कार्य शुरु किया। लेकिन करीब 15 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया। जिससे मलूकपुरा माईनर सहित इस पर निर्भर दौलतपुरा माईनर, रामसरा, गुमजाल और ढींगावाली माईनरें पूरी तरह से सूखी पड़ी हैं। नहरों में पानी न होने जहां नरमा कपास की फसलें तथा किन्नू के बाग सूख रहे थे वहीं गांवों के वाटर वर्कसों में पानी न होने से लोगों को पेय जल की आपूर्ति नहीं मिल रही। जिससे मजबूरन उन्हें दूषित जमीनी पानी पीना पड़ रहा था। Abohar News

इधर विभाग की ओर गत सांय नहर में पानी छोड़ दिया गया जोकि आज गांवों की नहरों तक पहुंच जाएगा। वहीं यह पानी अब वाटर वर्कस की डिगियों में टैस्टिंग करने के बाद भंडारण किया जाएगा। जिससे लोगों के घरो मे नहरी पानी की सप्लाई शुरु हो सकेगी। Abohar News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट