Bribe: थाना लहरा का एएसआई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Sangrur News
Sangrur News : थाना लहरा का एएसआई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मकान से सामान उठवाने के बदले मांगें थे 8 हजार रुपये | Sangrur News

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Sangrur News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरुद्ध चलाई मुहिम दौरान मंगलवार को थाना लहरा सिटी, जिला संगरूर में तैनात एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) राजविंदर सिंह को 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को लहरा शहर निवासी अनूप सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। Sangrur News

उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि उसकी रिश्तेदार परविंदर देवी गांव गागा में किराए पर रहती है। उन्होंने अपने मकान मालिक राकेश जिंदल के खिलाफ दुर्व्यवहार खिलाफ थाना लहरा सिटी में शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त आरोपी ए.एस.आई. उसकी बात नहीं सुन रहा था और इसी बीच मकान मालिक ने घर के उस हिस्से में ताला लगा दिया जहां उसका सामान रखा था। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि जब उक्त ए.एस.आई. के पास पहुंच की तो उसने किराएदार परविंदर देवी को किराए के मकान से उसका सामान उठवाने के बदले में 8,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।

ले चुका था 2 हजार रुपये की पहली किश्त | Sangrur News

शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि उक्त पुलिस अधिकारी पहले ही उससे 2000 रुपये ले चुका है और दूसरी किस्त में 6000 रुपये रिश्वत लेने के लिए सहमत हो गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और ए.एस.आई. राजविंदर सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के पटियाला रेंज पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच की जा रही है। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के लोगों को याद आ रहा कांग्रेस का राज : सतपाल ब्रह्माचारी