कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार लुटेरों को किया गिरफ्तार लूटी गई बाइक व मोबाइल भी किया बरामद

Bulandshahr News
स्याना कोतवाली में पुलिस हिरासत में खड़े चारों लुटेरे।

चारों बदमाशों ने सात माह पूर्व कपड़ा व्यापारी से की थी लूट | Syana News

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने चैकिंग के दौरान चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने चारों लुटेरों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक व मोबाइल फोन सहित घटना में प्रयुक्त स्कूटी व तमंचा भी बरामद किया है। चारों बदमाशों ने लगभग सात माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांकडी के निकट बाइक सवार कपड़ा व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। Syana News

सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि शनिवार को कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के साथ नगर के सिंभावली नहर पटरी मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सिंभावली की ओर से बाइक व स्कूटी पर सवार चार युवक आते दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने दोनों वहनों को रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक व स्कूटी सवार चारों युवक वापस सिंभावली की ओर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर किसी दूर पर बाइक व स्कूटी सहित चारों को दबोच लिया।

Bulandshahr News

जिसके बाद पुलिसकर्मी चारों को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान चारों युवकों की पहचान जिला बागपत के थाना खेकड़ा के मोहल्ला रावण उर्फ बड़ा निवासी अंश त्यागी, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माकड़ी निवासी अनिकेत त्यागी, मयंक चौधरी व ग्राम भैंसोड़ा निवासी राहुल शर्मा के रूप में की गई है। बताया कि चारों बदमाशों ने 18 दिसंबर 2022 की रात्रि थाना पहासू निवासी बाइक सवार कपड़ा व्यापारी अरसलान से 12 हजार की नगदी, बाइक व मोबाइल की लूट की थी। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर कपड़ा व्यापारी से लूटी बाइक व मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त स्कूटी व तमंचा बरामद कर लिया है। बताया कि चारों लुटेरों को जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– सभी पार्टी कार्यकर्ता अभी से लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं: जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here