सभी पार्टी कार्यकर्ता अभी से लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं: जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी

Bulandshahr News
सभी पार्टी कार्यकर्ता अभी से लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं: जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। खुर्जा अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मा अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के नेतृत्व में समाज के दबे कुचले पिछड़े शोषित वंचित कमेरे लोग एकजुट हो रहे हैं उक्त विचार अपना दल एस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने खुर्जा देवी मंदिर रोड स्थित डा संजीव कुमार के प्रतिष्ठान पर आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किए जिलाध्यक्ष ने कहा की पार्टी कार्यकर्ता अभी से लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन मा मोदी जी के नेतृत्व में 80 में 80 सीटे जीतेगा जिला अध्यक्ष ने कहा की अपना दल एस जनपद बुलंदशहर के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना है Bulandshahr News

तथा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना है हमारी नेता मा अनुप्रिया पटेल ने समाज के दबे कुचले पिछड़े शोषित वंचितओं की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक उठाने का कार्य किया है तथा केंद्रीय विद्यालय और नीट की परीक्षा में अपना दल ने ही पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण दिलाने का काम किया। मा अनुप्रिया पटेल जी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की तर्ज पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन पर जोर दिया और पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिलाने का भी कार्य किया है यही कारण है कि देश में पिछड़े वर्ग के लोग माननीय अनुप्रिया पटेल जी के नेतृत्व में एकजुट हो रहे हैं और बड़ी संख्या में अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और पार्टी से जुड़ रहे हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) राजकुमार भुर्जी का प्रथम बार खुर्जा आगमन पर अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने फूल/माला पहनाकर तथा मिष्ठान खिलाकर भव्य रूप से स्वागत किया! इस मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी ठाकुर अमरपाल सिंह का भी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। Bulandshahr News

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ठाकुर अमरपाल, गौरव शर्मा, पुरुषोत्तम ठाकुर, डॉक्टर संजीव कुमार, शेंकी अंबेडकर, धनपाल सिंह,डॉ राम सिंह, समी कुरेशी, मनीष एडवोकेट, कौशल गुप्ता, रमेश सैनी,मोहम्मद,शिशपाल, नबाब मिस्त्री, राजकुमार, भगवत जाटव,,विपिन मित्तल, दुष्यंत शर्मा,कपिल मित्तल,पप्पू प्रधान,राम प्रकाश वर्मा, अजब सिंह वर्मा, योगेश कुमार उपाध्याय, अफजल अब्बासी, रामबाबू वर्मा, राम लोधी, सूरज कश्यप,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Hanumangarh Flood: मुश्किल हालात में बेहतर प्रबंधन के लिए थपथपाई पीठ