राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्य किए : जूली

Jaipur News
सड़क निर्माण, नवीनीकरण एवं सीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली

1 करोड़ 75 लाख रुपए के सड़क निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यों का किया शिलान्यास

जयपुर (सच कहूँ न्यूज )। शनिवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम मदनपुरी एवं देसूला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सड़क निर्माण, नवीनीकरण एवं सीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जूली ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्य किए हैं, जिससे आमजन को लाभ हुआ है। Jaipur News

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बड़ी संख्या में सड़क निर्माण कार्य करवा रही है। इन सड़कों के निर्माण से आवागमन के साथ-साथ विकास को भी बढ़ावा मिलेगा, जिनका निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 19 नए जिलों की घोषणा से विकास को और गति मिलेगी। अलवर ग्रामीण क्षेत्र की लगभग सभी मांगों को सकारात्मक रूप से पूरा किया जा रहा है। जूली ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है जिनका आमजन जागरूक रहकर लाभ उठावें। Jaipur News

जूली ने करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत राशि से बनने वाली एमआईए रोड से अम्बेडकर कॉलोनी देसूला तक सीसी सड़क निर्माण कार्य, एप्रोच सड़क देसूला के नवीनीकरण कार्य तथा सम्पर्क सडक मदनपुरी, गुजूकी, सालपुरी सडक के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Tobacco Free Youth Campaign: सूरतगढ़ में तंबाकू फेक्ट्री पर छापा, करीब 10 हजार किलो तंबाकू सीज