मुख्यमंत्री मान ने 144 गाड़ियों को दी हरी झंडी

Bhagwant Mann
सड़क हादसों के मद्देनजर सरकार द्वारा एक नई फोर्स ‘सड़क सुरक्षा बल’ तैयार की जा रही है।

पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन | Bhagwant Mann

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। पंजाब में दिन-ब-दिन बढ़ रहे सड़क हादसों के मद्देनजर सरकार द्वारा एक नई फोर्स ‘सड़क सुरक्षा बल’ तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह ने (Bhagwant Mann) यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में बनाई गई नई फोर्स सड़कों पर हो रहे हादसों को रोकेगी। जिसका नाम ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ है। इसके लिए 144 वाहनों को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सड़क हादसों में पंजाब में रोजाना 14 लोगों की मौत हो रही है। ये सिर्फ एक छोटा सा आंकड़ा है।

साल में 5 हजार से अधिक लोग दम तोड़ रहे हैं। लोगों की मौत होना कहीं न कहीं लापरवाही का नतीजा है। पंजाब पुलिस के पास पहले ही काम बहुत है। जैसे कि नदी में गाड़ी गिर गई, कोई हादसा हो गया तो पुलिस जाती थी। इस कारण एक नई फोर्स बनाई गई है। इस फोर्स की वर्दी भी जल्द लोगों के सामने लॉन्च की जाएगी।

सीएम मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि एक गाड़ी 30 किलोमीटर के दायरे में रहेगी। यदि उस दायरे में कोई हादसा होता है तो वहां का अधिकारी जिम्मेवार होगा। उस अधिकारी से हादसे की जवाब तलबी की जाएगी। जो गाड़ियां इस फोर्स को दी जा रही हैं वह सभी डिजीटल होंगी। जीपीएस सिस्टम लगा होगा। इस फोर्स के पास एंबुलेंस और रिकवरी वैन तक होगी। उन्होंने कहा कि अब यदि कोई सड़क पर ट्रॉली या कोई अन्य वाहन खड़ा करेगा तो उस पर तुरंत एक्शन लेकर चालान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– ट्राले और ट्रक की टक्कर में उड़े ट्रक के पडखच्चे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here