पिकअप चोरी मामले में दो दबोचे

Abohar News
पिकअप चोरी मामले में दो दबोचे

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। करीब एक सप्ताह पहले किल्लियांवाली (Kilianwali) से चोरी हुई पिकअप के मामले में पुलिस ने दो चोरों को काबू करते हुए उनकी निशानदेही पर गाड़ी के कुछ पार्ट्स बरामद कर लिए है। पुलिस ने पकड़े अरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार किल्लियांवाली निवासी मक्खन सिंह की पिकअप गाड़ी 29 जुलाई को घर के बाहर से चोरी हो गई, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। Abohar News

पुलिस ने सीसीटीवी की जांच के दौरान गाड़ी चुराने के आरोप में दविन्द्र सिंह निवासी धर्मनगरी गली नंबर एक और बृजमोहन निवासी केराखेड़ा को काबू कर पूछताछ करते हुए उनकी निशानदेही पर उक्त गाड़ी के कुछ हिस्से को रामपुरा नारायणपुरा से बरामद कर लिया है। मामले की तफतीश एएसआई देसराज कर रहे हैं। Abohar News

यह भी पढ़ें:– बाईक स्लिप होने से बाईक सवार दंपत्ति व बेटी घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here