लुधियाना में शुभम अरोड़ा गैंग का सक्रिय साथी हथियारों सहित काबू

Ludhiana News
लुधियाना। गिरफ्तार किए आरोपी व उनसे बरामद हथियारों संबंधी जानकारी देते कमिशनर मनदीप सिंह सिद्धू।

गिरफ्तार गैंग के सदस्यों से अब तक कुल 22 पिस्टल बरामद | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। पुलिस ने शुभम अरोड़ा गैंग (Shubham Arora Gangs) के सर्किस सदस्य कुनाल शर्मा उर्फ कैबी को दो पिस्टलों व जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार कर अब तक कुल 11 पिसटल बरामद कर लिए हैं। पुलिस का दावा है कि मामले में अभी कई और भी खुलासे होने की उम्मीद है। इसलिए बारीकी से जांच की जा रही है। प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान जानकारी देते कमिशनर पुलिस मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि शुभम अरोड़ा गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने के मामले में आगे कार्रवाई करते कुनाल शर्मा उर्फ कैबी को गिरफ्तार कर उससे एक 32 बोर

पिस्टल व एक 315 बोर देसी कट्टे सहित 5 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं, जबकि इससे पहले भी गिरफ्तार किए गए आरोपी से बरामद की गई पिस्टलों सहित अब तक कुल 11 पिस्टल बरामद किए जा चुके हैं। सिद्धू ने बताया कि इससे पहले एवीपीएफ द्वारा पकड़े गए गुरवीर गुरी को लुधियाना पुलिस प्रोडैक्शन वारंट पर लाई जो कि पटियाला जेल में बंद था, जिससे की गई पूछताछ दौरान एक पिस्टल बरामद करते जानकारी मिली थी कि उक्त आरोपी मध्यप्रदेश से पिस्टल लाते थे। जहां सीआईए की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे 8 पिस्टल बरामद किए थे।

बड़ी वारदात में इस्तेमाल किए जाने थे बरामद किए गए पिस्टल: सिद्धू

सिद्धू मुताबिक एक सप्ताह में पकड़े गए आरोपियों से बरामद हुए कुल 22 पिस्टल लुधियाना में क्राईम के लिए इस्तेमाल किए जाने थे लेकिन पुलिस विभाग के हरमीत सिंह हुन्दल डीसीपी इन्वैस्टीगेशन, रुपिन्दर कौर सरां एडीसीपी इन्वैस्टीगेशन के नेतृत्व में इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह इंचार्ज सीआईए की काबिल टीम ने इन असामाजिक तत्वों के मंसूबों को पहले ही फेल कर दिया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले गिरफ्तार किया गया आरोपी मध्यप्रदेश का रहने वाला है। जबकि 4 अगस्त को लुधियाना से पकड़ा गया कुनाल शर्मा उर्फ कैबी (23) न्यू कुन्दनपुरी सिविल लाईन लुधियाना का निवासी है, जिसके खिलाफ लुधियाना के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं के तहत पहले ही 6 मामले दर्ज हैं।

सिद्धू ने कहा कि चूरा पोस्त पंजाब पैदा नहीं होता, बल्कि यह साथ के राज्यों राजस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश व जम्मू-कश्मीर से आता है या फिर पड़ोसी देश से ड्रोन से ड्रग पंजाब में पहुंचती है। उन्होंने दावा कि पंजाब की अब तक की हिस्ट्री में कभी भी इस तरह के पिस्टल तैयार होने की बात सामने नहीं आई है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– बाईक स्लिप होने से बाईक सवार दंपत्ति व बेटी घायल