हरियाणा के 15 स्टेशनों का होगा कायाकल्प: मुख्यमंत्री

Manohar Lal
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रोफाइल फोटो

दूसरे चरण में प्रदेश के 34 स्टेशन होंगे शामिल | Manohar Lal

  • 17 राष्ट्रीय राजमार्गों के बाद अब प्रदेश में रेलवे कनैक्टिविटी भी बढ़ेगी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के 15 रेलवे स्टेशनों को योजना में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों के वर्चुअली शिलान्यास के अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय समारोह के दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित तथा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरियाणा जिन 15 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है, उनमें अंबाला सिटी, भिवानी जंक्शन, फरीदाबाद, पटौदी रोड, हिसार, बहादुरगढ़, जींद जंक्शन, नरवाना जंक्शन, नारनौल, कालका, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर-जगाधरी शामिल हैं। इसके अलावा, योजना के दूसरे चरण में प्रदेश के 34 स्टेशनों को भी शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के स्थापना दिवस को व्यापक स्तर पर मनाना कोई छोटी घटना नहीं है। आज पूरे देश में खुशी का माहौल है और इसके लिए देशवासी बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि पिछले लगभग 9 वर्षों के दौरान देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, चाहे वह सड़क तंत्र हो या रेलवे तंत्र हो या हवाई क्षेत्र और समुद्री मार्ग की बात हो।

यह भी पढ़ें:– सरकार में बैठे लोगो को सद्बुध्दि प्रदान करने के लिए किया जलाभिषेक: कपिल प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here