पड़ोसियों के झगड़े में मां-बेटा घायल

Abohar News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय सुंदर नगरी (Sunder Nagri) गली नंबर 2 निवासी एक वृद्धा और उसके एनआरआई बेटे को उनके ही पड़ोसी ने सीवरेज विवाद को मारपीट कर घायल कर दिया, जिसकी मारपीट की वीडियो भी सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई है। घायल मां-बेटे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उपचाराधीन संतोष रानी पत्नी रतन कुमार बांसल आयु करीब 75 साल ने बताया कि उसका एक बेटा अमेरिका में रहता है जबकि दूसरा बेटा हैदराबाद में है। Abohar News

संतोष ने बताया कि उसके पति की हालत खराब होने के कारण वह अपने पति का इलाज करवाने के लिए पिछले दो साल से अपने बेटे के पास हैदराबाद गई हुई थी। कुछ समय पहले ही वह यहां पर वापिस आई थी और उसका अमेरिका में रहने वाला बेटा पुनीत बांसल एक सप्ताह पहले उनका पता लेने के लिए आया। कल शाम वे अपने घर के बाहर बने सीवरेज चैंबर को ठीक करवा रहे थे तो इतने उनके पड़ोसी मनिंदर सिंह ने सीवरेज को लेकर विवाद करते हुए गालियां निकालनी शुरू कर दी, जब उन्होंंने इसका विरोध किया तो मनिंदर सिंह ने अपने बेटों को भी बुला लिया और उन पर हमला कर घायल कर दिया। यह सारी घटना उनके घर के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने स्थानीय पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– ‘एक हजार रुपये के लिए कर दिया चाची का कत्ल’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here