‘एक हजार रुपये के लिए कर दिया चाची का कत्ल’

Kairana News
गांव बुच्चाखेड़ी में एक दिन पूर्व हुई महिला की हत्या का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

गांव बुच्चाखेड़ी में एक दिन पूर्व हुई महिला की हत्या का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

  • पुलिस ने हत्यारोपी दो सगे भाइयों को आला-ए-कत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार करके भेजा जेल

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। एक दिन पूर्व गांव बुच्चाखेड़ी में हुई महिला की हत्या की घटना का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को आला-ए-कत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने एक हजार रुपये के लेनदेन को लेकर हुए झगड़े का बदला लेने के लिए अपनी सगी चाची को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा था। Kairana News

विगत मंगलवार को क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी में बाला उर्फ बाल्लों (40) नामक महिला की अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। महिला का खून से लथपथ शव घर के आंगन में बिछी चारपाई के निकट जमीन पर पड़ा मिला था। घटना की सूचना पर एसपी शामली अभिषेक झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य ने गांव में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था। एसओजी, सर्विलांस व फील्ड़ यूनिट की टीम भी मौके पर पहुँची थी।

एसपी ने सीओ कैराना के नेतृत्व में टीमें गठित करके हत्याकांड के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। वहीं, महिला के पति रामपाल ने अपने दो सगे भतीजों पर हत्या का शक जाहिर करते हुए कोतवाली पर नामजद अभियोग पंजीकृत कराया था। बुधवार को पुलिस ने महिला की हत्या में शामिल दो सगे भाइयों बालिस्टर व धर्मु निवासी ग्राम बुच्चाखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों हत्यारोपी मृतक महिला के सगे भतीजे बताए गए है। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला-ए-कत्ल चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों का चालान कर दिया है।

बेइज्जती का बदला लेने को चाची के खून से रंगे हाथ | Kairana News

हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी बालिस्टर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बाला उनकी सगी चाची थी। गांव में उनके घर आसपास ही है। करीब एक माह पूर्व बाला ने उससे पांच हजार रूपये उधार लिए थे। करीब चार दिन पूर्व वह उसकी पत्नी संगीता को 4500 रुपये कहकर 3500 रूपये दे गई। मैने जब अपनी पत्नी से पैसे मांगे तो उसने मुझे 3500 रूपये दिये। मैने कहा यह तो केवल 3500 रूपये है। चाची 4500 रुपये बता रही थी। एक हजार रूपये तुमने कहां गायब कर दिये। इस बात को लेकर उसका अपनी पत्नी के साथ में काफी झगडा हुआ था। जब उसने चाची बाला को अपने घर पर बुलाकर कहा कि आप केवल 3500 रूपये देकर गई हो और मुझे 4500 रूपये बता रही हो।

इस बात पर उसने हम दोनो भाइयों को काफी भला-बुरा कहा तथा सबके सामने हमारी बेइज्जती की। इसके बाद हम दोनो भाईयो ने बेइज्जती का बदला लेने के लिए अपनी चाची की हत्या की योजना बनाई। घटना वाली रात चाचा रामपाल व उसका लडका मोहित शाम को बुढाना जाने की बात कहकर घर से गए थे। इसी दौरान हम दोनो भाई अपने घर से एक चाकू लेकर आधी रात के बाद अपने चाचा के घर गये। वहां पर उन्होंने अपने आंगन में चारपाई पर लेटी हुई बाला के ऊपर चाकू से कई वार किये। घटना को अंजाम देने के बाद वह दोनो वहां से भाग गए तथा घटना में प्रयुक्त चाकू चाचा रामपाल के घर के पीछे बिटोरे के पास खड़ी झाड़ियों में फेंक दिया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बाढ़ से गांव अरनेटू में दिखा तबाही का मंजर