डेरा श्रद्धालु ने 70 हजार का मोबाईल लौटाकर दिखाई इन्सानियत

Jagraon News
जगतार इन्सां (पगड़ीधारी) साहिल कुमार को मोबाइल वापिस करते हुए।

ईमानदारी शायद जगतार इन्सां जैसे लोगों की वजह से ही जिंदा: साहिल

जगराओं (सच कहूँ/जसवंत राय)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु प्रतिदिन नये कीर्तीमान स्थापित कर रहे हैं। ऐसा ही एक नया कीर्तीमान गांव कोठे पोने के निवासी एक डेरा श्रद्धालु ने स्थापित किया है, जिसने 70 हजार रुपये की कीमत का गुम हुुआ मिला मोबाईल उसके असली मालिक को वापिस कर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। Honesty

जानकारी देते जगतार सिंह इन्सां थरीके निवासी कोठे पोने ने बताया कि वह अपना आॅटो लेकर देर शाम को बस स्टैंड में सवारियां का इंतजार कर रहा था। इस दौरान उसे सड़क पर गिरा हुआ एक मोबाईल फोन दिखाई दिया। जगतार सिंह इन्सां ने बताया कि उसने जब उस फोन का उठाकर देखा तो वह मोबाईल एपल कंपनी का था, जो गिरने की वजह से बंद हो गया था। कई बार कोशिश किए जाने पर भी फोन चालू नहीं हुआ तो उसने ऐपल के मोबाईल में से सिम निकालकर दूसरे फोन में डाली व मोबाईल फोन के असली मालिक का पता लगाया। उन्होंने बताया कि मोबाईल फोन साहिल कुमार निवासी जगराओं का था, जो अपना मोबाईल गिर जाने से बहुत ही परेशान था लेकिन मोबाईल मिल जाने की बात सुनकर उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जगतार सिंह इन्सां के मुताबिक उसने साहिल से उसके मोबाईल क कुछ निशानियां पूछी, जो सही पाई गई। डेरा श्रद्धालु ने साहिल को मोबाईल लेकर जाने के लिए कहा। Jagraon News

साहिल तुरंत साजन मल्होत्रा व प्रवीन खुराना को साथ लेकर गांव कोठे पोने के पहुंचा और अपना मोबाईल हासिल कर डेरा श्रद्धालु का तहेदिल से धन्यवाद किया। साहिल कुमार ने कहा कि आज के दौर में इतना महंगा मोबाईल वापिस कर जगतार सिंह इन्सां ने इेमानदारी की वह मिसाल पेश की है जो शायद ही कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि एक तरफ हाथ को हाथ खाए जा रहा है व वहीं दूसरी तरफ 70 हजार रुपये की कीमत का मोबाईल भी डेरा श्रद्धालु का इमान नहीं डुला सुका। उन्होंने अपने साथियों सहित पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालु जगतार इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद करते कहा कि ईमानदारी शायद जगतार सिंह इन्सां जैसे लोगों की वजह से ही जिंदा है। Honesty

यह भी पढ़ें:– आशीर्वाद योजना: संगरूर को 4.67 करोड़ रुपये जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here