अनुसूचित जातियों के ग्रेजुएट युवाओं के लिए स्टेनोग्राफी की ट्रेनिंग मुफ़्त: डॉ. कौर

Chandigarh News
UDID Card: बरनाला में 9,766 दिव्यांगजन के यूडीआईडी कार्ड बनाए: डॉ. कौर

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। अनुसूचित जातियों के विकास के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) वाली सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित पंजाब राज्य के निवासी पात्र ग्रैजुएट (बी.ए. पास) उम्मीदवारों को पंजाबी स्टेनोग्राफी की ट्रेनिंग के लिए भाषा विभाग पंजाब द्वारा जिला स्तर पर चलाए जा रहे ट्रेनिंग केन्द्रों में एक साल की मुफ़्त ट्रेनिंग देने के लिए 20 अगस्त, 2023 तक आवेदनों की माँग की है।

सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने वीरवार को बताया कि आवेदक अनुसूचित जाति से सम्बन्धित और पंजाब राज्य का निवासी होना चाहिए। अनुसूचित जाति के केवल बेरोजगार उम्मीदवार जिसकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन और दसवीं पंजाबी विषय से पास की हो, इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। Chandigarh News

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाबी स्टेनोग्राफी की ट्रेनिंग भाषा विभाग, पंजाब द्वारा जिला स्तर पर चलाए जा रहे ट्रेनिंग केंद्र पटियाला, संगरुर, जालंधर, रुपनगर और चंडीगढ़ (कैंपस एट फेज-6 एस. ए. एस. नगर) में भाषा विभाग के स्थापित सैंटरों में दी जानी है। इन ट्रेनिंग केन्द्रों में कुल 80 सीटें हैं, जिनमें से चंडीगढ़ (कैंपस एट एस. ए. एस. नगर) में चल रहे सैंटर के लिए 20 और बाकी सैंटरों में 15-15 सीटें हैं। मंत्री ने बताया कि ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 250/- रुपए प्रति महीना वजीफा दिया जाएगा। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– गाय आगे आने से पलटा ट्रक, बाल-बाल बचे सवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here