
भाकियू ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ निकाली ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन | Ghaziabad News
- किसानों के साथ न्याय करे सरकार : जयकुमार मालिक
- किसानों ने 11 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से रखी मुख्य मांग; पवन चौधरी
गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू)के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में, राष्ट्रीय आवाहन पर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई। मेरठ रोड (एन एच -58) पर दुहाई स्थित ईस्टर्न पेरिफरल के पुल के नीचे एकत्र होकर किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टर पर देश की शान तिरंगा लगाकर, भव्य ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली। भाकियू की ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा दुहाई गांव स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल के पुल के नीचे से आरंभ होकर मेरठ रोड (एन एच 58) होते हुए राजनगर एक्सटेंशन चौराहा से हापुड़ चुंगी होते हुए, जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुई।
तिरंगा यात्रा में सैकड़ों किसान ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी 11 सूत्रीय समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर एडीएम को मुख्यमंत्री योगी के नाम ज्ञापन सौंपा बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मेरा देश, मेरा तिरंगा,मेरा किसान और मजदूर मेरी शान है। संगठन इन्हे कभी झुकने नहीं देगा। जयकुमार मालिक ने कहा कि सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करें और बाढ़ से पीड़ित और आवारा पशुओं से किसान की फसलों की रक्षा कर, इनके साथ न्याय करे। जिला कोषाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष रजापुर पवन चौधरी ने बताया की मुख्यमंत्री योगी के नाम 11 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से किसानों की मुख्य मांग रखी गई है। Ghaziabad News
1 उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों से सिंचाई की मुफ्त बिजली का वायदा किया जिसकी घोषणा बजट पेश करते हुए भी की गयी, लेकिन अभी तक किसानों को सिंचाई की मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं करायी गयी। Ghaziabad News
2- प्रदेश सरकार निजी नलकूपों से मीटर लगवाने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोके और पूर्व में निजी नलकूप का कनेक्शन लेने पर 300 मीटर विद्युत लाइन विभाग की ओर से किसान को मिलती थी। उसे दोबारा से लागू किया जाए।
3- पिछले चार वर्षों में मात्र 25 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाकर किसानों को और गरीब बनाने का काम किया गया। गन्ने की खेती पर बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए प्रदेश सरकार 500 रूपये प्रति कुन्तल गन्ने का भाव घोषित करें। गन्ने के भुगतान की डिजीटल व्यवस्था हो।
4- प्रदेश की कई चीनी मिलों पर आज भी करोड़ों रूपये का गन्ना भुगतान बाकी है जिसे लेकर किसान मिल परिसर में लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए।
5- प्रदेश में सबसे विकराल समस्या किसानों के सामने छुट्टा पशुओं को लेकर है। सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी परती की जमीनों पर पशुशालाएं बनाएं ताकि किसानों को खेती के अलावा जान-माल की सुरक्षा भी हो
सके।
6- एमएसपी गारंटी कानून बनाने के मामले में केंद्र सरकार पहल करें और कानून को अमलीजामा पहनाया जाए। देश में अलग से एक किसान आयोग का गठन किया जाए। फसलों के उचित लाभकारी मूल्य के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट और ब 2550 के फार्मूले को लागू किया जाए। Ghaziabad News
7- एनजीटी के नियमों में किसानों के लिए ढील देने का काम किया जाए। कृषि में काम आने वाले यंत्रों व
साधनों को लेकर विशेष योजना के अंतर्गत समय सीमा में छूट देने का प्रावधान किया जाए और कृषि में उपयोग होनेवाले यंत्रों व वस्तुओं को जीएसटी मुक्त किया जाए।
8- फसलों की बुवाई के समय उर्वरक केन्द्रों पर पूर्ण मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। जिससे किसानों को असुविधा का सामना न करना पड़े विकसित देशों की तरह खाद-बीज व कीटनाशक के क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में किसानों के नाम पर उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी सीधे किसानों को दी जाए।
9- देश में भूमि अधिग्रहण की नीति को किसानों के अनुकूल बनाया जाए। गांवों के उजड़ने की कीमत पर उन सभी ग्रामीणों के उत्थान के लिए विशेष योजना बनाएं, साथ ही बाजार भाव से जमीनों के मुआवजे के भुगतान की व्यवस्था की जाए।
10- लखीमपुर कांड के दोषी को कड़ी सजा दी जाए और मंत्री को बर्खास्त किया जाए। इसके अलावा किसानों से संबंधित मुकदमों का समय सीमा के भीतर निस्तारण करने की व्यवस्था की जाए।
11- देश व प्रदेश में सूखे व बाढ़ की चपेट में आए जनपदों का मैदानी सर्वे किया जाए और किसानों की नष्ट हुई
फसलों का तत्काल प्रभाव से मुआवजा दिया जाए।
ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में यह रहे मौजूद | Ghaziabad News
गाजियाबाद जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, जिला प्रभारी जय कुमार मालिक, कोषाध्यक्ष पावन चौधरी(दुहाई), युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राहुल सुराना,महिला विंग की जिलाध्यक्ष ममता चौधरी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह, मोदीनगर तहसील अध्यक्ष वेदपाल मुखिया और उनकी टीम, पप्पी नेहरा, संजय प्रधान, मनबीर प्रधान, आरिफ पंवार, वीरेंद्र त्यागी, संजीव, हरपाल, नरेश यादव, नेपाल, राजेंद्र सिंह, हर्षवर्धन त्यागी, रामावतार त्यागी,
कुलदीप त्यागी, संजय पलोता, युवा जिला सचिव सचिन तेवतिया, अभिषेक सिंह, सतेंद्र तेवतिया, महेंद्र सिंह, डॉ महताब अली, फारूक प्रधान, यशवीर सिंह, चंद्रपाल पहलवान, चौधरी अजीत सिंह, पिंटू चौधरी (भोजपुर) और उनकी टीम, कुशलवीर, सतेंद्र त्यागी, मुस्तफा चौधरी, युवा महानगर अध्यक्ष विनीत चौधरी, महानगर सुधीर चौधरी,प्रशांत कुमार आदि सैकड़ों भाकियू पदाधिकारी और किसान ट्रैक्टर तिरंगा रैली में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाले तस्कर के ठिकाने पर पुलिस का छापा